आईआईटी-दिल्ली के इंजीनियरिंग भौतिकी के प्रथम वर्ष के एक छात्र ने बुधवार सुबह अपने छात्रावास की छत से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
रांची के रहने वाले छात्र नीतिश कुमार पुर्थिक (19) को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं।
नीतिश के रूममेट के अनुसार, वह बीते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था और इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं करना चाहता था।
ये भी पढ़ें- धोनी की आधार डीटेल लीक करने वाली एजेंसी को 10 साल के लिए ब्लैकलिस्ट किया गया
नीतिश ने सुबह 4 बजे विंध्याचल छात्रावास की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल ने कहा, 'नीतिश के रूममेट के अनुसार, वह बहुत तनावग्रस्त नजर आता था और उसका व्यवहार असामान्य था। जिस समय यह हादसा हुआ तब रूममेट सुरक्षाकर्मी को बुलाने के लिए गया था और उसके लौटने से पहले ही नीतिश छत पर जाकर वहां से कूद गया।'
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का आदेश, तीन महीने के अन्दर सभी राज्यों के दो ज़िलों के कोर्ट रूम में लगाया जाए सीसीटीवी कैमरा
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में खनन पर नैनीताल हाईकोर्ट ने लगाई रोक, हाई पावर्ड कमेटी चार महीने में सौंपेगी रिपोर्ट
Source : IANS