Delhi Liquor Wine Shop Closed: अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं और शराब पीने के शौकीन हैं तो आपके लिए ये जरूरी खबर है. क्योंकि अप्रैल के महीने में दिल्ली में शराब की दुकानें विभिन्न मौके पर कुछ पांच दिन बंद रहेंगी. इसे लेकर दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर दिया है और अप्रैल में पांच दिन के ड्राई डे की घोषणा की है. अप्रैल महीने में जिन तारीखों को शराब की दुकानें बंद रहेंगी उसके संबंध में आबकारी विभाग ने तारीखें जारी कर दी हैं. अप्रैल के महीने में पांच दिन शराब के ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे. इस दौरान न तो शराब खरीद सकेंगे और न ही बेच सकेंगे. यानी सरकार द्वारा निर्धारित तिथियों पर शराब के ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे. वहीं आदेश का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: MI vs DC Playing 11 : मुंबई और दिल्ली की ये हो सकती है प्लेइंग11, जानें कैसी होगी वानखेड़े की पिच
इन तारीखों को दिल्ली में बंद रहेंगे ठेके
दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की ओर से अप्रैल में ड्राई डे को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश के मुताबिक, 11 अप्रैल को ईद के मद्देनजर दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगे. जबकि 17 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर शराब की खरीद और बिक्री पर दिल्ली में पाबंदी रहेगी. वहीं 21 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन शराब की दुकानें या ठेके नहीं खुलेंगे. इसके अलावा दिल्ली की सीमा से लगते उत्तर प्रदेश के जिलों में लोकसभा चुनाव के चलते ड्राई डे घोषित किया गया है.
In view of the Lok Sabha elections in the parts of Uttar Pradesh connected to Delhi, the Excise Department of Delhi Government has issued orders that there will be a dry day in Delhi from 6 pm on April 24 to 6 pm on April 26, liquor shops will remain closed. pic.twitter.com/dMmY1I58d5
— ANI (@ANI) April 7, 2024
आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली में 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक ड्राई डे घोषित किया गया है. इस अवधि के दौरान शराब खरीदने और बेचने पर प्रतिबंधित रहेगा.
The Excise Department of Delhi Government released the list of dry days for the upcoming days.
— ANI (@ANI) April 7, 2024
There will be a dry day in Delhi on the occasion of Eid on 11 April, Ram Navami on 17 April, Mahavir Jayanti on 21 April, Buddha Purnima on 23 May and Bakrid on 17 June; the liquor… pic.twitter.com/s1N8mngPIm
मई और जून में भी रहेंगे कई दिन ड्राइ डे
अप्रैल ही नहीं मई और जून के महीने में भी दिल्ली में ड्राई डे रहेगा. दरअसल, राजधानी दिल्ली में 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा और 17 जून को बकरीद के मौके पर ड्राई डे घोषित किया गया है. इन दोनों तिथियों पर दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इस तरह अप्रैल से लेकर जून तक दिल्ली में कुल 7 दिनों तक शराब के ठेके और दुकानें बंद रहेंगी. बता दें कि पर्व और त्योहारों के अलावा चुनाव के दौरान किसी भी राज्य में ड्राई डे की घोषणा किया जाता है. इसके अलावा सरकार या प्रशासन भी जरूरत के हिसाब से ड्राई डे की घोषणा कर सकता है.
ये भी पढ़ें: 'देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है मोदी', नवादा की जनसभा में बोले PM मोदी