दिल्ली में कोविड संक्रमण 15.34 पहुंचा, 24 घंटे में 41 फीसद उछाल

96.19 प्रतिशत कोविड की रिकवरी दर के साथ दिल्ली में सक्रिय कोविड मामले की दर 2.11 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत पर जारी है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Delhi Corona

दिल्ली में अब डराने लगा है कोरोना संक्रमण.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 15,097 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले दिन की तुलना में 41 प्रतिशत अधिक है. यह 8 मई के बाद एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं, जब 17,364 मामले दर्ज किये गये थे. नए मामलों के साथ शहर में कुल संक्रमण की संख्या 14,89,463 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 6 कोविड की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 25,127 हो गई है. इस बीच शहर में कोविड संक्रमण 15.34 प्रतिशत हो गया है, जो पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में 12 मई में पॉजिटिविटी दर 17.02 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

21 मई के बाद से सक्रिय कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 31,498 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उस दिन दिल्ली में सबसे अधिक 35,683 सक्रिय कोविड मामले दर्ज किए गए थे. 96.19 प्रतिशत कोविड की रिकवरी दर के साथ दिल्ली में सक्रिय कोविड मामले की दर 2.11 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत पर जारी है. पिछले 24 घंटों में 2,239 मरीजों के ठीक होने के साथ, स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 14,25,938 हो गई है. वर्तमान में कुल 11,551 कोविड मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.

कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 5,168 हो गई है. इस बीच कुल 98,434 नए टेस्टों में- 80,051 आरटी-पीसीआर और 18,383 रैपिड एंटीजन टेस्ट- पिछले 24 घंटों में किए गए, जिससे कुल टेस्टों की संख्या 3,31,86,347 हो गए. पिछले 24 घंटों में 1,41,498 टीकों में से 89,945 पहली खुराक और 51,553 दूसरी खुराक दी गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 2,69,97,543 हो गई है.

HIGHLIGHTS

  • 21 मई के बाद सक्रिय कोविड मामले बढ़कर 31,498
  • कोविड संक्रमण की दर पिछले आठ महीनों में सर्वाधिक
  • कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 5,168 हो गई
delhi corona-vaccine कोरोना वैक्सीन Infection दिल्ली Corona Epidemic कोरोना संक्रमण
Advertisment
Advertisment
Advertisment