Advertisment

दिल्ली में बढ़े ब्लैक फंगस के केस, सत्येंद्र जैन बोले- कम पड़े इंजेक्शन

दिल्ली में हर दिन कोरोना के आंकड़े घटकर अब 3000 से कम हो गए हैं. मगर कोरोना की दूसरी लहर के बीच सबसे बड़ा खतरा म्यूकार्माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस सामने नजर आ रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Satyendar Jain

दिल्ली में बढ़े ब्लैक फंगस के केस, सत्येंद्र जैन बोले-कम पड़े इंजेक्शन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार कम होते ही मरीजों की संख्या भी घटने लगी है. दिल्ली में हर दिन कोरोना के आंकड़े घटकर अब 3000 से कम हो गए हैं. मगर कोरोना की दूसरी लहर के बीच सबसे बड़ा खतरा म्यूकार्माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस सामने नजर आ रहा है. देशभर में 9000 से ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. 13 राज्यों ने इस रोग को महामारी करार दे दिया है. राजधानी दिल्ली में ब्लैक फंगस लोगों को अपना शिकार बना रहा है. दिल्ली के सरकारी आंकड़े तो 197 के हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो राजधानी में मरीजों की संख्या 500 से अधिक हो सकती है. ब्लैक फंगस के अटैक के बीच इसके इंजेक्शन भी कमी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस से मचा कोहराम, 600 से ज्यादा मामले आए सामने

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने माना कि दिल्ली में ब्लैक फंगल इंफेक्शन के इलाज की भी भारी कमी है, क्योंकि इसके लिए एम्फोटेरिसीन-बी इंजेक्शन पहले राज्य सरकार प्राइवेट कंपनियों से खरीद के अस्पतालों तक पहुंचा रही थी. अभी तकरीबन 3 सरकारी और दर्जनभर निजी अस्पतालों में इसका इलाज चल रहा है, लेकिन अब केंद्र सरकार के निर्देशानुसार इस इंजेक्शन को केंद्र सरकार के तरफ से ही मुहैया कराया जाता है जो जरूरत के मुताबिक नहीं है, बल्कि जरूरत से काफी कम है.

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates : वाराणसी के बीएचयू में ब्लैक फंगस से 2 और मरीजों की मौत

एम्फोटेरिसीन-बी उत्पादन सिर्फ देश की छह कंपनियां करती है, हालांकि अब पांच नई कंपनियों को इसका लाइसेंस दिया गया है. विदेशों से भी लाखों की संख्या में इंजेक्शन आयात किया जा रहा है. उसके बावजूद इसकी कमी नजर आ रही है. कमी की बड़ी वजह है जरूरत और आमतौर पर डॉक्टरों की मानें तो ब्लैक फंगल इन्फेक्शन में एक मरीज को 25 दिनों तक हर रोज 5 से 8 इंजेक्शन की जरूरत पड़ती है, यानी 100 से 200 इंजेक्शन तो एक ही मरीज के लिए जरूरी है, जबकि इसका उत्पादन जरूरत के हिसाब से बेहद कम है.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना के बीच ब्लैक फंगस का अटैक
  • दिल्ली में बढ़े ब्लैक फंगस के मामले
  • सत्येंद्र जैन बोले- इंजेक्शन की पड़ी कमी
black-fungus Satyendar Jain सत्येंद्र जैन black fungus in delhi दिल्ली ब्लैक फंगस
Advertisment
Advertisment
Advertisment