Vegetables Price hike: राजधानी दिल्ली से लेकर देश के दूसरे राज्यों में भी खाने पीने की चीजों में लगातारा बढ़ोतरी हो रही है. सबसे ज्यादा सब्जियों की कीमतों में इजाफा हो रहा है. जिसके चलते अब आम आदमी की थाली से सब्जियां धीरे-धीरे गायब होने लगी हैं. सब्जी की कीमतों ने रसोई का बजट भी बिगाड़ दिया है. बता दें कि एक सप्ताह पहले जिन सब्जियों की 100 रुपये में खरीदा जा सकता था वे अब 200 रुपये के पास निकल गई हैं. दुकानदारों का कहना है कि भीषण गर्मी और बाजार में सब्जियों की कमी के चलते महंगाई ने आसमान छूना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Pandit Pradeep Mishra: कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर मचा हंगामा, बरसाना महापंचायत में होगा फैसला
क्यों बढ़ रहे सब्जियों के दाम
दरअसल, गर्मियों के मौसम में अक्सर सब्जियों की कीमतों में इजाफा होने लगता है. इस बार भी गर्मी के चलते सब्जियां महंगी हो रही हैं. बता दें कि सब्जियों की कीमतों में इजाफे की मुख्य वजह सब्जियों का आवक कम होना भी है साथ ही प्रचंड गर्मी ने सब्जियों का नष्ट होना है. यही वजह है कि सब्जियों के दाम में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. आम आदमी की सब्जी आलू के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. घर की रसोई को चलाने की जिम्मेदारी महिलाओं की होती है ऐसे में ज्यादातर महिलाएं बाजार जाने पर सब्जियों की कीमतें पूछकर ही लौट रही हैं. क्योंकि सब्जियों के लगातार बढ़ती कीमतों ने उन्हें मजबूरी में ऐस करने से रोकना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Bank Jobs 2024: महिलाओं के लिए निकली इस बैंक में नौकरी, ग्रेजुएट कर सकती हैं अप्लाई
दिल्ली एनसीआर में क्या हैं सब्जियों के दाम
आलू- दिल्ली एनसीआर में आलू की कीमत 35 रुपये किलो तक पहुंच गई हैं.
प्याज- वहीं प्याज के दाम भी अब धीरे धीरे बढ़ रहे हैं प्याज की कीमत कई बाजारों में 45 रुपये किलो हो गई है.
धनिया- वहीं हरे धनिए की कीमत 200 रुपये किलो हो गई है.
टमाटर- टमाटर के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. बाजार में अब टमाटर 80 रुपये किलो मिल रहा है.
लहसुन- के दाम भी बढ़ रहे हैं अब ये 180 रुपये किलोग्राम पर पहुंच गया है.
शिमला मिर्च- शिमला मिर्च की कीमत भी अब बढ़कर 120 रुपये किलोग्राम हो गई है.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Bail: फिलहाल जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल, जमानत पर इस दिन सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
भींडी- भींडी के दाम एनसीआर में 60 रुपये से ऊपर चल रहे हैं.
लौकी- लौकी भाव भी दिल्ली एनसीआर में 50 रुपये के पास पहुंच गया है.
अदरक- अदरक की कीमत यहां 240 रुपये किलो से ऊपर निकल गई है.
फूल गोभी- फूल गोफी की कीमत 60 रुपये से ऊपर चल रही है.
मिर्च- हरि मिर्ची की कीमत 80 से 100 रुपये किलो चल रही है.
परवल- खुदरा बाजार में परवल की कीमत 60 रुपये किलोग्राम हो गई है.
खीरा- वहीं खीरा की कीमत अब 60 रुपये किलोग्राम हो गई है.
बैगन- बैंगन का भाव भी लगातार बढ़ रहा है. अब यहां बैंगन 40 रुपये प्रति किग्रा से ऊपर निकल गया है.
Source : News Nation Bureau