Jahangirpuri hanuman jayanti : दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर बवाल हो गया है. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगी है. पुलिस के सूत्रों का कहना है इस इलाके में हनुमान जन्मोत्सव पर 2 से 3 शोभायात्रा निकाली गई. सभी शोभायात्रा की परमिशन थी. एक शोभायात्रा के अंत में इस तरफ के कुछ लोग और दूसरे समुदाय के लोगों के बीच में झड़प हुई, जो फिर शोर होने से दोनों समुदाय में फैल गई.
यह भी पढ़ें : हनुमान जयंती पर बवाल : तलवार भांजते और नारे लगाने वाले कौन? देखें वीडियो
जहांगीरपुरी में चौक के पास एक मस्जिद स्थित है. मस्जिद के उस तरफ से शोभायात्रा निकल रही थी और पूरी यात्रा निकल चुकी थी, लेकिन आखिरी समूह के बीच कुछ लोगों में झगड़ा शुरू हुआ, फिर मामला बढ़ता गया. इस दौरान दोनों ओर से खूब पथरबाजी और तोड़फोड़ हुई. पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले छोड़े गए. हालांकि, पुलिस की तरफ से कोई फायरिंग नहीं हुई.
जहांगीरपुरी में उस वक्त हालात खराब हो गए जब हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी. उसी दौरान दो पक्ष आपस में भीड़ गए और उसके बाद सड़कों पर कांच, ईंट-पत्थर के टुकड़े बिखर गए. सूत्रों के मुताबिक, छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उनमें से एक सब इंस्पेक्टर को हाथ में गोली लगी है. किसी बाहरी शख्स ने गोली मारी है. एक बाहरी आदमी घायल हुआ है, जो शरारती तत्वों में शामिल था. एक बाइक जलाई गई है और दंगाइयों ने कुछ गाड़ियों के शीशे तोड़े हैं.
यह भी पढ़ें : जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा में पथराव, यूपी में अलर्ट, पुलिसकर्मी समेत कई घायल
जहांगीरपुरी मामले के बाद पूरे दिल्ली में अलर्ट जारी है. पूरे इलाके में धारा 144 लगा दिया गया है. जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने Riots और अटेम्प्ट टू मर्डर में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच के लिए पुलिस की 10 टीमें गठित की गई हैं. क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल जांच में जुटी है. घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल और आरएएफ की दो कंपनियां तैनात हैं. पुलिस पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी रख रही है.