दिल्ली का जहांगीरपुरी हनुमान महोत्सव के दिन दंगों की आंच में झुलस गया था. शोभा यात्रा पर पथराव, पुलिस कर्मियों पर हमले, पिस्टल चलाते युवक का वायरल वीडियो इन दंगों की विभीषिका बयान कर रहा था. इस बीच, गोली चलाते वायरल हुए सोनू शेख ने पहले दिन के रिमांड में पुलिस को जो कुछ बताया है, उससे पुलिस के इस दावे को और बल मिला है कि दंगे की साजिश सुनियोजित थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोनू शेख ने बीते 24 घंटे के रिमांड में बताया है कि उसे और उसके भाई और साथियों को शोभा यात्रा के बारे में पहले से पता था, इसलिए उसके पास पिस्तौल का इंतजाम था, बाकी लोगों ने भी अलग-अलग तैयारियां की थी.
अपराधिक वारदातों में पूरा परिवार रहा है शामिल
सोनू शेख ने ये भी बताया है कि शनिवार शाम शोभा यात्रा निकलते समय उसके पास भी कॉल आया था कि मस्जिद के पास झगड़ा हो गया है और वह पिस्तौल लेकर निकल पड़ा. पुलिस का कहना है कि सोनू शेख पश्चिम बंगाल के हल्दिया का रहने वाला है. सोनू शेख, सोनू चिकना और उसका भाई सलीम चिकना दोनों क्रिमिनल एक्टिविटी में इंवॉल्व रहे हैं, शोभा यात्रा के बारे में उन्हें पहले से पता चल गया था और हमला करने के लिए पहले से तलवारों और पिस्तौल का इंतजाम किया था.
ये भी पढ़ें: Jahangirpuri Violence: हथियार सप्लायर मुठभेड़ में घायल-गिरफ्तार, 60 से ज्यादा केस पहले से दर्ज
30 नंबरों की कुंडली खंगाल रही दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस अभी तक इस मामले में 23 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है. यही नहीं सूत्रों के मुताबिक पुलिस को 30 फोन नंबर भी मिले हैं जो जहांगीरपुरी हिंसा का पूरा सच खोलेंगे. ये 30 फोन नंबर अंसार, सोनू और एक नाबालिग आरोपी से जुड़े हैं. क्राइम ब्रांच की टीम अंसार, असलम और सोनू के भी घटना वाले दिन की लोकेशन से लेकर कॉल डिटेल रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी है.
HIGHLIGHTS
- सोनू शेख ने किया बड़ा खुलासा
- पहले से थी हमले की तैयारी
- आपस में फोन से जुड़े थे दंगाई