Jahangirpuri violence: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा की घटना के बाद जहांगीरपुरी में भारी पुलिस बल तैनात हैं. जहांगीरपुरी के C-ब्लॉक में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर जांच के लिए गई थी इस दौरान उनपर पथराव हुआ. पुलिस और RAF मौके पर तैनात है. दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ताजा पथराव की हालिया मीडिया रिपोर्ट में तथ्यों की अतिशयोक्ति है। यह एक मामूली, एकबारगी घटना थी. विधिक कार्यवाही की जा रही है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
दिल्ली उत्तर-पश्चिम जिला डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 अप्रैल को सोशल मीडिया में एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा था जिसमें एक व्यक्ति (नीले कुर्ते में) 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा के दौरान गोलियां चला रहा था। पुलिस टीम सीडी पार्क रोड स्थित उसके घर की तलाशी ले रही है. जहांगीरपुरी हिंसा पर बोल रहे डीसीपी ने आगे कहा कि जवाबी कार्रवाई में उसके परिजनों ने पथराव किया, कार्यवाही की जा रही है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
वहीं, दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि शोभायात्रा के पिछले हिस्से में जो लोग मौजूद थे उनके साथ वहां पर खड़े लोगों के साथ टकराव हुआ और पथराव शुरू हुए, 9 लोग घायल हुए जिनमें 8 पुलिस अधिकारी हैं। मामले में अबतक 23 लोग गिरफ्तार हुए हैं। सोशल मीडिया की वीडियो फूटेज की जांच की जा रही है. राकेश अस्थाना ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनता अफवाहों पर ध्यान न दें.
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने आगे कहा कि अमन कमिटी के साथ मिलकर संवेदनशीन इलाकों में शांति रखने का प्रयास किया जा रहा है। किसी भी वर्ग, पंथ, समुदाय और धर्म के लोग अगर दोषी पाए गए खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने कहा कि दंगो के पीछे उन्हीं लोगों की साजिश है जो लोग इस तरह की भावना उत्पन्न करके बैर बढ़ाना चाहते हैं और प्रशासन के नियम को भंग करना चाहते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मैं पुलिस के रिपोर्ट का इंतजार करूंगी कि कौन लोग इसमें शामिल हैं.
Source : News Nation Bureau