दिल्ली में एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली, आत्महत्या का कारण था कि वह लड़की जेईई एग्जाम पास नहीं कर पाई थी. उसने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड की. घटना दिल्ली के जामिया नगर इलाके की है.
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, छात्रा 12वीं कक्षा पास कर चुकी थी और शाहीन बाग में रहती थी. वह इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रही थी. हालांकि, शनिवार को उसने शाहीन बाग में एक इमारत की सतावीं मंजिल से छलांग लगा दी थी. उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में उसने लिखा था कि मुझे माफ कर दो, मैं नहीं कर पाई. मैं जेईई परीक्षा पास नहीं कर सकी.
मां को पहले ही बता दिया था
पुलिस ने मामले में एक बयान जारी किया. बयान में पुलिस ने कहा कि कल सुबह 11.25 बजे ओखला मेन मार्केट में एक बिल्डिंग की 7वीं मंजिल की छत से 17 साल की लड़की कूद गई थी. इसकी जानकारी पीसीआर कॉल के माध्यम से जामिया नगर पुलिस स्टेशन को मिली. मृतका ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. पुलिस ने बताया कि लड़की ने अपनी मां को पहले ही बताया था कि अगर वह परीक्षा में फेल हो गई तो वह अपनी जान ले लेगी. लड़की के पिता निजी क्षेत्र में काम करते हैं. बल्कि, उसकी मां गृहिणी है.
सोशल मीडया पर वायरल हुआ वीडियो
लड़की के छत से कूदने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच चली जा रही है.