जवाहर लाल नेहरू विश्ववद्यालय (JNU) में जारी विवाद के बीच छात्रों को बड़ी राहत मिली है. जेएनयू प्रशासन ने शीतकालीन सत्र के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी. अब जेएनयू के छात्र-छात्राएं विंटर सेमेस्टर के लिए 15 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. हालांकि, जेएनयू के वाइस चांसलर जगदीश कुमार ने पहले ही रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने की बात कही थी.
आपको बता दें कि जेएनयू के VC जगदीश कुमार ने ऐलान किया था कि अगर जरूरत पड़ी तो जेएनयू में रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाई जाएंगी. बता दें कि अब से कुछ देर पहले जेएनयू वीसी ने मानवसंसाधन मंत्रालय के सचिव से मुलाकात की थी. इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन की पांच सदस्यीय टीम से मुलाकात की थी.
इस टीम में विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीश कुमार भी शामिल थे. यह आपात बैठक परिसर में जारी स्थिति पर चर्चा करने और छात्रों एवं प्रशासन के बीच मौजूदा गतिरोध को सुलझाने के लिए बुलाई गई थी. जेएनयू के रजिस्ट्रार और तीन रेक्टर भी इस टीम का हिस्सा थे.
Source : News Nation Bureau