Advertisment

जेएनयू की छात्रा से रेपः कैब ड्राईवर की तलाश में कई संदिग्‍धों को उठाया

मंदिर मार्ग से एक सीसीटीवी फुटेज जरूर मिला, लेकिन उससे आरोपी चालक की कैब का पता नहीं चल पाया है. इसलिए उबर कंपनी की मदद से उस लोकेशन के ड्राइवरों की लिस्ट निकलवाई गई.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
जेएनयू छात्रा से रेप के मामले में उबर कैब ड्राइवर की तलाश में लगीं 7 टीमें

प्रतिकात्‍मक फोटो

Advertisment

जेएनयू (JNU)की छात्रा से एक निजी कंपनी की प्राइवेट टैक्सी के ड्राइवर द्वारा रेप किए जाने के मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कुछ ड्राइवर व अन्य कुछ लोगों से हिरासत में पूछताछ किए जाने की पुष्टि की है, लेकिन यह भी साफ तौर पर कहा कि पीड़ित लड़की की मनोदशा अभी भी ठीक नहीं लग रही है, उसके बयानों में विरोधाभास होने की वजह से इन्वेस्टिगेशन को मुकाम नहीं मिल रहा है, हालांकि अलग अलग पुलिस की 7 टीमें सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी हैं.

नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया इस बीच पूरे घटनाक्रम का मैप बनाने की कोशिश की गई, जिसमें लड़की ने बताया कि उसके साथ नेलसन मंडेला रोड के बस स्टॉप के पीछे दुष्कर्म हुआ.इस बाबत उबर कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए डाटा की बिनाह पर कई ड्राइवरों से पूछताछ की जा चुकी है. उनमें कुछ संदिग्धों से पूछताछ लगातार जारी है. जब तक किसी संदिग्ध की इंवॉल्वमेंट साबित नहीं होती, गिरफ्तारी नहीं की जाएगी. दरअसल पुलिस को अभी तक लड़की के बयान में विरोधाभास मिल रहा है.

यह भी पढ़ेंः5 अनसुलझे रहस्‍य जिन्‍हें आज भी वैज्ञानिक नहीं सुलझा पाए

छात्रा ने मंदिर मार्ग थाना क्षेत्र की जिस लोकेशन से उबर कैब ली, उस समय उस रेडियस में कंपनी की 50 से ज्यादा कैब थीं. मंदिर मार्ग से एक सीसीटीवी फुटेज जरूर मिला, लेकिन उससे आरोपी चालक की कैब का पता नहीं चल पाया है. इसलिए उबर कंपनी की मदद से उस लोकेशन के ड्राइवरों की लिस्ट निकलवाई गई.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री को जब सुषमा स्वराज ने लगाई थी लताड़

इस मामले में वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस पर भी लड़की की शिकायत लेने में आनाकानी करने का आरोप लगा है, हालांकि थाने की फुटेज में नजर आ रहा है कि छात्रा थाने से बाहर निकल रही है, उसके बर्ताव पर पीछे पीछे गई महिला पुलिसकर्मी हैरानी जताते हुए नजर आ रही हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया की 3 अगस्त की रात करीब एक बजे वसंत कुंज साउथ थाने के परिसर में पहुंचकर लड़की ने शिकायत करने के लिए कागज कलम मांगी, अचानक शिकायत लिखे बिना थाने से बाहर निकल गई.

यह भी पढ़ेंः अनंत में विलीन सुषमा स्‍वराज की अनसुनी 24 कहानियां जिन्‍हें जानना चाहेंगे आप

उसके बाद वह 24 घंटे तक अलग अलग जगह भटकती रही. इसके बाद जेएनयू (JNU)जाकर वहां शिकायत की. फिर मामला वसंत कुंज नॉर्थ थाने की पुलिस तक पहुंचा. क्योंकि लड़की मंदिर मार्ग से कैब में बैठने का बयान दे चुकी थी, इसलिए रविवार को मंदिर मार्ग पुलिस ने केस दर्ज किया.

delhi-police rape in delhi rape JNU Student
Advertisment
Advertisment