JNU शिक्षक संघ ने की HRD मंत्रालय द्वारा गठित समिति से की मुलाकात, कुलपति को हटाने की मांग

संघ की कार्यकारी समिति ने दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में कहा, "जेएनयू को जिस तरह से शासित किया जा रहा है उससे उत्पन्न समस्याओं से निपटना वर्तमान कुलपति के रहते असंभव है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
JNU शिक्षक संघ ने की HRD मंत्रालय द्वारा गठित समिति से की मुलाकात, कुलपति को हटाने की मांग

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

जेएनयू शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने बृहस्पतिवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति से मुलाकात कर छात्रावास शुल्क वृद्धि को पूरी तरह वापस लेने और कुलपति को हटाने की मांग की. संघ की कार्यकारी समिति ने दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में कहा, "जेएनयू को जिस तरह से शासित किया जा रहा है उससे उत्पन्न समस्याओं से निपटना वर्तमान कुलपति के रहते असंभव है. जेएनयूटीए के 13 प्रतिनिधियों ने एक बयान में कहा कि उन्होंने तीन सदस्यीय समिति को बताया कि वर्तमान संकट कुलपति एम जगदीश कुमार की वजह से "विश्वविद्यालय में उत्पन्न कुशासन की पराकाष्ठा है.

शिक्षक संघ ने पैनल को यह भी बताया कि वर्तमान कुलपति किस तरह जेएनयू अधिनियम का "उल्लंघन" कर रहे हैं और उन्होंने "विश्वविद्यालय के भविष्य को दांव पर लगा दिया है." बयान में कहा गया है, "विश्वविद्यालय की स्वायत्तता से समझौता करने और प्रशासन को सत्तावादी तरीके से चलाने के लिए कुलपति दोषी हैं, और उनके पद पर बने रहने से जेएनयू में सामान्य स्थिति बहाल करने में दिक्कतें आ रही हैं.

Source : Bhasha

JNU Jnu Hostel fees JNU Fees Hike JNU Teacher Association
Advertisment
Advertisment
Advertisment