JNU में हिंसा पर बोले केजरीवाल, अगर यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र सुरक्षित नहीं है तो देश कैसे आगे बढ़ेगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि जेएनयू में हुई हिंसा को जानकर मैं बहुत हैरान हूं

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
JNU में हिंसा पर बोले केजरीवाल, अगर यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र सुरक्षित नहीं है तो देश कैसे आगे बढ़ेगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एक बार फिर छात्रों ने बवाल कर दिया. इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि जेएनयू में हुई हिंसा को जानकर मैं बहुत हैरान हूं. जेएनयू में छात्रों को बेहरमी से पीटागया. पुलिस ने तुरंत हिंसा रोककर शांति बहाल करनी चाहिए. अगर यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र सुरक्षित नहीं है तो देश कैसे आगे बढ़ेगा.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि जेएनयू हिंसा को लेकर मैंने माननीय उपराज्यपाल से बात की और उन्हें आदेश बहाल करने के लिए पुलिस को निर्देशित करने का आग्रह किया. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं.

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एक बार फिर छात्रों ने जमकर हंगामा किया है. इस हिंसा में लगभग 25 छात्र घायल हो गए हैं. जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) ने दावा किया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने ही इस हिंसा को अंजाम दिया है. जेएनयू में छात्रों द्वारा मचाए गए हंगामे के दौरान जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) की अध्यक्ष आइशी घोष पर भी हमला किया गया.

वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) दिल्ली ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में हिंसा के पीछे वामपंथी छात्र कार्यकर्ताओं का दावा किया है. एबीवीपी वालों का कहना है कि उनके साथ मारपीट की गई है, उनके 10 से ज्यादा छात्र घायल है, हॉस्टल पर हमले किए गए हैं. दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, इसलिए अभी किसी तथ्य को सही नहीं मान सकते हैं. कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात है. आपको बता दें कुछ दिनों पहले जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के सूचना प्रणाली केंद्र में छात्रों के एक समूह ने हमला बोल दिया था. जिसके कारण वहां पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी प्रभावित हुई थी.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने जेएनयू में हुई हिंसा पर ट्वीट किया है. पी चिदंबरम ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाते हुए ट्वीटर पर लिखा है, हम क्या देख रहे हैं? लाइव टीवी चौंकाने वाला और भयानक है. नकाबपोश पुरुष जेएनयू हॉस्टल में प्रवेश करते हैं और छात्रों पर हमला. पुलिस क्या कर रही है? कहां है पुलिस कमिश्नर?

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal delhi cm JNU Violence JNUSU JNU Protests
Advertisment
Advertisment
Advertisment