कल शाम खबर आई थी कि, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान सात से आठ लोगों ने हमला किया और उन पर काली स्याही फेंकी थी, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों तक कन्हैया कुमार सुर्खियों में है. इसी बीच हाल ही में उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिवंगत गायक सिद्धू मूसे वाला के गाने पर हूबहू उन्हीं का सिग्नेचर स्टेप करते नजर आ रहे हैं. कन्हैया ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है.
गौरतलब है की वीडियो की शुरुआत में समर्थकों के भारी हुजूम के बीच कन्हैया हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं. अगले ही पल वह सामने खड़ी काली गाड़ी की छत पर खड़े होकर सिद्धू मूसे वाला का सिग्नेचर स्टेप करते हैं, जो स्पष्ट कर रहा था कि, वह लोकसभा चुनाव 2024 के रण के लिए तैयार हैं. वहीं वीडियो के पीछे सिद्धू मूसे वाला का '295' गाना बज रहा है. देखिए...
बता दें कि, कन्हैया कुमार ने इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "है साहब.. गुंडे मत भेजिए, हमने आपकी पुलिस देखी है.. आपकी जेल देखी है.. आप चाहे जितनी कोशिश कर लीजिए, हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता हैं. अंग्रेज से नहीं डरे तो अंग्रेजों के चापलूसों से भी नहीं डरेंगे." देखिए...
बीजेपी अपनी हार के डर से एक किसान परिवार के बेटे पर गुंडों को भेजकर हमले करवा रही है। ये भूल गए कि ज़ब कन्हैया कुमार तुम्हारी पुलिस और तानाशाही से नहीं डरा तो फिर तुम्हारे गुंडो से कैसे डरने वाला है।
हम डरेंगे नहीं, संविधान के लिए लड़ेंगे और जीतेंगे...!!#KanhaiyaKumar pic.twitter.com/3gFtQH5Vix— NSUI (@nsui) May 17, 2024
वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कन्हैया कुमार पर हमला करने वाले दो आरोपियों का भी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कन्हैया कुमार पर हमले की बात कबूलते हुए कहते हैं कि, देश विरोधी नारे लगाने वाले कन्हैया कुमार को चांटे का जवाब दिया है और मुंह पर स्याही फेंकी है. साथ ही कहा कि, जब तक हमारे जैसे सनातनी शेर जिंदा है, भारत के टुकड़े कोई नहीं कर सकता है. वीडियो देखिए...
Is he on Twitter?
We need maximum support for these brothers. Please don't stay silent.If they can support mafias like Atiq Ahmed, why can't we support people whose intention was to teach "Bharat Tere Tukade Honge" people a lesson without actually harming him? pic.twitter.com/vw8CDBNtgl
— Veda Saahitya Murthy 🏡:🇮🇳 🏬: 🇿🇦 (@SaahiVeda) May 17, 2024
Source : News Nation Bureau