शाहीन बाग में गोली चलाने के आरोपी कपिल गुर्जर को मिली जमानत

शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल से करीब 150 मीटर दूर हवाई फायरिंग करने के आरोपी कपिल गुर्जर को शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी. आरोपी कपिल गुर्जर ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
कपिल गुर्जर

कपिल गुर्जर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल से करीब 150 मीटर दूर हवाई फायरिंग करने के आरोपी कपिल गुर्जर को शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी. आरोपी कपिल गुर्जर ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है. 

कपिल गुर्जर ने शाहीन बाग में गोली चलाई थी. कपिल शाहीन बाग में चल रहे बेरीकेड के पास पहुंचा और ‘जय श्रीराम’, ‘हिंदू राष्ट्र जिंदाबाद’, ‘हमारा देश हिंदू राष्ट्र है’ जैसे नारे लगाने लगा. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उसने पिस्टल निकालकर हवा में दो गोलियां चला दीं. यह सब इतना जल्दी हुआ कि किसी को कछ समझ नहीं आया. इससे पहले कि प्रदर्शन में मौजूद लोग कपिल के पास पहुंचते, पुलिस व सुरक्षा कर्मियों ने उसे काबू कर लिया. उसे कार में बिठाकर सरिता विहार थाने लाया गया.

यह भी पढ़ेंः आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को गोली मार देनी चाहिए :BJP विधायक

विपक्षी दलों ने निशाने पर लिया
कपिल गुर्जर की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी दलों ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गोली मारो बयान के बाद हुइ इस गोलीकांड को लेकर विपक्षी दलों ने जमकर निशाना साधा. विपक्षी दलों को कहना था कि अनुराग ठाकुर के बयान के बाद ही आरोपी कपिल ने गोली चलाई थी. इस घटना के बाद कपिल के पिता ने किसी भी तरह की मदद करने से इंकार कर दिया. कपिल के पिता ने मीडिया से कहा कि वह अपने बेटे से मिलने जेल नहीं जाएंगे. 

Source : News Nation Bureau

Shaheen Bagh Kapil Gurjar
Advertisment
Advertisment
Advertisment