कपिल मिश्रा ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण से मांगी माफी, कहा केजरीवाल का अंधभक्त हो गया था

कपिल मिश्रा 'लेट्स क्लीन आप' अभियान की शुरूआत की है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
कपिल मिश्रा ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण से मांगी माफी, कहा केजरीवाल का अंधभक्त हो गया था
Advertisment

दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज पांचवी प्रेस कॉन्फ्रेंस एक बार फिर आप के नेताओं के विदेशी दौरे से जुड़ा एक और खुलासा किया। कपिल ने खुलासा करते हुए कहा कि 400 करोड़ के घोटालेबाज ने आप नेता आशुतोष और संजय सिंह के रूस दौरे को स्पॉन्सर किया था। कपिल ने हाई सिक्यॉरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट का बिजनस करने वाले शीतल सिंह के बारे में अरविंद केजरीवाल से 5 सवाल उठाये। 

कपिल के 5 सवाल:-

  • क्या अरविंद केजरीवाल को उनके बारे में पता है, जो हाई सिक्यॉरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट का बिजनस करते हैं?
  • क्या उन्हें पता है कि दिल्ली में इसका 400 करोड़ का घोटाला हुआ है?
  • क्या उन्हें पता है कि इस घोटाले में शामिल कंपनियों से शीतल के सीधे संबंध रहे हैं?
  • क्या अरविंद केजरीवाल को पता है कि पहली आप सरकार में ही इस घोटाले का भांडा फोड़ किया गया था?
  • क्या केजरीवाल को पता है इन कंपनियों से जुड़े कई लोग दुनिया भर में हवाला कारोबार के लिए मशहूर हैं?

इसे भी पढ़ें: कपिल मिश्रा का अरविंद केजरीवाल पर हमला, कहा- जल्द वह सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार करने वाले सीएम बनेंगे

कपिल ने केजरीवाल से पूछा है कि आखिर क्या मजबूरी थी जो दूसरी बार सरकार बनने पर ठेके रद्द नहीं किए गए। अब वही शख्स रूस घुमा रहा है। इसके साथ ही कपिल ने पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर हुई धांधली का खुलासा किया।

'लेट्स क्लीन आप' अभियान की शुरूआत

कपिल मिश्रा 'लेट्स क्लीन आप' अभियान की शुरूआत की है। उन्होंने कहा जो लोग मुझे इस अभियान में मदद करना चाहते है वे 7863037300 नंबर पर मिस्ड कॉल दें। उन्होंने कहा कि राइट टू रिकॉल का समय आ गया है। इस पर मिस्ड कॉल के बाद मीटिंग बुलाएंगे और इस पर चर्चा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: कपिल मिश्रा के साथ न्यूज नेशन का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, कहा- केजरीवाल जाएंगे जेल

कपिल ने पार्टी के पूर्व सदस्यों योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण से माफी भी मांगी। कपिल ने कहा,' मैं योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण जी से माफ़ी मांगना चाहता हूं, केजरीवाल के इशारे पर मैंने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। मैं उस वक्त केजरीवाल का अंधभक्त हो गया था।' 

कपिल ने शनिवार तो ट्विट कर अगले दिन को बड़ा खुलासा करने की जानकारी दी थी। बता दें कि आप मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद से कपिल ने अरविंद के खिलाफ कई खुलासे किए है। कपिल 5 दिन के अनशन पर भी रहें। कपिल ने अरविंद पर स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन से 2 करोड़ रूपये लेने का आरोप भी लगाया था।  

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

HIGHLIGHTS

  • आशुतोष और संजय सिंह के रूसी दौरे से संबंधित किया खुलासा 
  • कहा हाई सिक्यॉरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट का बिजनस करने वाले ने किया था स्पॉन्सर
  • कपिल ने लेट्स क्लीन आप' अभियान की शुरूआत कर नंबर जारी किया 

Source : News Nation Bureau

AAP Crisis
Advertisment
Advertisment
Advertisment