वीडियो: CM केजरीवाल के खिलाफ 'सत्याग्रह' पर बैठे AAP के बागी कपिल मिश्रा पर हमला

अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठे आम आदमी पार्टी (आप) के बर्खास्त नेता कपिल पर बुधवार को एक युवक ने हमला कर दिया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
वीडियो: CM केजरीवाल के खिलाफ 'सत्याग्रह' पर बैठे AAP के बागी कपिल मिश्रा पर हमला

कपिल मिश्रा पर हमला करने वाला अंकित भारद्वाज (फोटो- PTI)

Advertisment

अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठे आम आदमी पार्टी (आप) के बर्खास्त नेता कपिल पर बुधवार को एक युवक ने हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। हमला करने वाले युवक का नाम अंकित भारद्वाज है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अंकित ने पुलिस को बयान दिया है कि वो आम आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता है, कपिल और वो एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं।

अंकित ने कहा, 'घटना से करीब आधे घंटे पहले वो कपिल मिश्रा से मिला था, दोनों ने हाथ भी मिलाया था। वो धरने पर बैठने और पार्टी के खिलाफ बोलने की वजह पूछने गया तो, कपिल के ही साथियों ने उसको मारा।'

अंकित का कहना है कि मैंने कोई हमला नहीं किया, उल्टे मुझे पीटा गया।

भूख हड़ताल से पहले मिश्रा ने दावा किया था कि उन्हें 'अंतर्राष्ट्रीय फोन नम्बरों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।' उन्होंने कहा, 'मुझे एक अंतर्राष्ट्रीय नम्बर से एक फोन कॉल आई, लेकिन मैंने उसे नहीं उठाया। उसके बाद मुझे वॉट्स एप पर जान से मारने की धमकी मिली।'

मिश्रा अपने घर में अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पिछले दो साल के दौरान आप के पांच नेताओं के विदेश दौरे का ब्यौरा मांगा है। साथ ही कहा है कि जब तक मुख्यमंत्री यह जानकारी नहीं देते हैं, वह कुछ नहीं खाएंगे।

मिश्रा ने केजरीवाल के नाम एक खुले पत्र में कहा कि वह अपने घर में 'सत्याग्रह' कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह 'अपने घर के एक कोने में अकेले बैठकर भूख हड़ताल कर रहे हैं' और जब तक मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने पांच दोस्तों संजय सिंह, आशीष खेतान, सत्येंद्र जैन, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक की विदेश यात्राओं का ब्यौरा नहीं देते, तब तक वह अनशन खत्म नहीं करेंगे।' उन्होंने कहा कि वह 'कुछ नहीं खाएंगे, केवल पानी पीएंगे।'

और पढ़ें: कपिल मिश्रा के अलावा कई और नेताओं को केजरीवाल दिखा चुके हैं पार्टी से बाहर का रास्ता

HIGHLIGHTS

  • अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठ कपिल मिश्रा पर अंकित भारद्वाज नाम के युवक ने किया हमला
  • अंकित का कहना है कि मैंने कोई हमला नहीं किया, उल्टे मुझे पीटा गया
  • भूख हड़ताल से पहले मिश्रा ने दावा किया था, अंतर्राष्ट्रीय फोन नम्बरों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं

Source : News Nation Bureau

kapil mishra Satyagraha
Advertisment
Advertisment
Advertisment