दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए अब खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोर्चा संभाल लिया है. उनके निर्देश पर दिल्ली में 48 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित के जा रहे हैं. जिससे काफी हद तक ऑक्सीजन की कमी दूर हो जाएगी. सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में नया ऑक्सीजन प्लांट बनाया गया है. इस प्लांट की उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 330 लीटर ऑक्सीजन की है और इससे 50-60 सिलेंडर भरे जा सकते हैं. अगर पाइप लाइन से इसका इस्तेमाल किया जाए, तो करीब 33 मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन दी जा सकती है. अस्पताल 200 बेड का है और 33 मरीज को भी अगर ऑक्सीजन मिलती है, तो इससे काफी मदद मिलेगी.
राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17364 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में 332 मरीजों की जान गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली में संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की गई है. यहां संक्रमण दर 23.34 प्रतिशत है. राजधानी में एक्टवि केस की संख्या 87907 है. बीते 24 घंटे में 74384 टेस्ट किए गए हैं. संक्रमण दर तीन हफ्ते में सबसे कम. घटकर 23.34 फीसदी हुई संक्रमण दर. (17 अप्रैल को 24.56 फीसदी थी संक्रमण दर) 24 घण्टे में 332 की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 19,071 दर्ज हुआ. 87,907 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या है. होम आइसोलेशन में 49,865 मरीज हैं.
यह भी पढ़ेंःअसमः CM के लिए हाई बनाम लो प्रोफाइल की जंग, BJP ने बुलाई की विधायक दल की बैठक
दिल्ली में 48 ऑक्सीजन प्लांट बनाए जा रहे
ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए पूरी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर ऐसे 48 प्लांट स्थापित कर रहे हैं. दिल्ली को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है, तो सभी अस्पताल अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करेंगे. दिल्ली सरकार फ्रांस से 21 ऑक्सीजन के प्लांट आयात कर रही है और बाकी के प्लांट भारत के ही हैं. यह छोटे प्लांट है लेकिन इससे काफी मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ेंःदिल्ली कोरोना: पिछले 24 घंटे में 17364 नए मामले, 332 मौत
ऑक्सीजन की कमी से हो रही बेड़ों की कमी
सत्यवादी राजा हरिश्चंद अस्पताल में 200 बेड हैं, लेकिन 40 से 50 बेड पर मरीजों की भर्ती नहीं ले पा रहे हैं, क्योंकि ऑक्सीजन की कमी है. अगर समुचित मात्रा में ऑक्सीजन मिल जाए, तो 40 बेड यहां पर तुरंत तैयार हो सकते हैं. ऐसे कई अस्पताल हैं, जिन्होंने अपने बेड कम कर दिए. वे ऑक्सीजन की कमी की वजह से बेड नहीं बढ़ा पा रहे हैं. अगर ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में आ जाएगी, तो दिल्ली के जो अस्पताल हैं, वह अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करेंगे. कई अस्पतालों ने अपनी क्षमता से ज्यादा भी बढ़कर काम कर सकते हैं और अपने अस्पताल में 50 से 100 अतिरिक्त बेड भी लगा सकते हैं. अभी महामारी का दौर है और हमें अभी ज्यादा से ज्यादा बेड बढ़ाने की जरूरत है.
HIGHLIGHTS
- ऑक्सीजन को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार की हुंकार
- ऑक्सीजन की कमी पर अब सीएम केजरीवाल आए आगे
- दिल्ली सरकार 40 नए ऑक्सीजन प्लांट लगवा रही है