Farmers Protest: केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने मंगलवार को दिल्ली की सरहदों पर बैठे किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. अब आम आदमी पार्टी किसानों को मुफ्त वाईफाई सेवा देगी. सरकार सिंघु बॉर्डर पर वाईफाई हॉट स्पॉट्स लगाएगी. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी है.
आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि किसानों की शिकायत थी कि इंटरनेट की खराब कनेक्टिविटी की वजह से परिवार से वीडियो कॉलिंग नहीं कर पा रहे थे. ये फैसला सेवादार अरविंद केजरीवाल ने लिया है. उन्होंने आगे कहा कि इंसान को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान चाहिए होते हैं, लेकिन अब इसमें इंटरनेट भी जुड़ चुका है.
राघव चड्ढा ने आगे कहा कि जैसे-जैसे डिमांड आएगी, वैसे-वैसे वहां हॉट स्पॉट्स लगवाएंगे. एक हॉट स्पॉट के 100 मीटर के दायरे में सिग्नल रहेंगे. ये सुविधा आम आदमी पार्टी की और से होगी.
Source : News Nation Bureau