Advertisment

केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला,  दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व होंगे 50 फीसद बेड

दिल्ली में कोरोना मामले लगातार बढ़ने के बाद केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड की किल्लत दूर करने के लिए 50 फीसद बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करने का आदेश दिया गया है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
arvind kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दिल्ली में कोरोना मामले लगातार बढ़ने के बाद केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड की किल्लत दूर करने के लिए 50 फीसद बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करने का आदेश दिया गया है. दिल्ली के 115 प्राइवेट अस्पतालों में कुल ICU और साधारण बेड्स की क्षमता के आधे बेड अब कोरोना मरीजों के लिए ही होंगे. इन अस्पतालों को यह छूट दी गई है कि वह अस्थाई रूप से अपने कुल बेड क्षमता का 25 फीसद बढ़ा सकते हैं लेकिन बढ़ाई गई क्षमता के बेड्स पर कोरोना मरीज़ों का ही इलाज होगा. यह 115 वह अस्पताल हैं जिनमें 50 या इससे ज्यादा बेड्स हैं. 

9 दिन तीसरी बार अस्पतालों को आदेश 
दिल्ली सरकार ने 9 दिन के भीतर तीसरी बार प्राइवेट अस्पतालों में बेड्स बढ़ाने के लिए आदेश जारी किए हैं. 31 जनवरी को दिल्ली सरकार ने 33 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में  ICU और बेड्स की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए थे. इसके बाद 5 अप्रैल को 54 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में आईसीयू और बेड्स बढ़ाने के आदेश दिए थे. जिसके बाद अब 115 बड़े और मध्यम स्तर के हॉस्पिटल में आईसीयू और बेड बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं. 

यह भी पढ़ेंः Corona Alert: एक दिन में 1.31 लाख नए केस, मौत के आंकड़े भी भयावह

मरीज 10 मिनट से ज्यादा ना करे इंतजार
दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर सभी अस्पतालों से कहा है कि वह किसी भी मरीजों को 10 मिनट से ज्यादा इंतजार ना कराएं. सभी अस्पतालों को आदेश दिया गया कि 'अस्पताल अपने होल्डिंग एरिया में पर्याप्त स्वास्थ्य कर्मी और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ऑक्सीजन की फैसिलिटी भी सुनिश्चित करें जिससे कि मरीज को एडमिशन प्रोसेस के दौरान बेमतलब इंतजार ना करना पड़े और भीड़ ना हो क्योंकि इससे भी कोरोना संक्रमण और फैलने का खतरा बढ़ता है'. 

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे मामले 
दिल्ली में कोरोना महामारी (COVID-19) दोबारा बेकाबू होने से लोगों को नाइट कर्फ्यू के बाद फिर से लॉकडाउन लगाए जाने का डर सताने लगा है. दिल्ली में गुरुवार को इस साल पहली बार सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना के 7000 से अधिक नए केस मिलने के बाद यहां संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 7 लाख के करीब पहुंच गया है. इसके साथ ही अब पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 8.10 फीसदी पर आ गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 7437 नए मरीज मिले हैं, वहीं 24 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 11,157 पर पहुंच गया है. बुधवार को 5506 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

HIGHLIGHTS

  • 9 दिन में तीसरी बार अस्पतालों को जारी किया आदेश
  • निजी अस्पतालों में 50 फीसद बेड कोरोना मरीजों के लिए 
  • गुरूवार को दिल्ली में मिले रिकॉर्ड 7437 कोरोना मरीज
coronavirus Delhi Coronavirus Cases Delhi Covid 19 cases Coronavirus News Updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment