Advertisment

दिल्ली में रियल टाइम आंकलन के लिए केजरीवाल ने की 'कोविड वॉर रूम' की शुरुआत

दिल्ली में रियल टाइम आंकलन के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'कोविड वॉर रूम' की शुरुआत की है. दिल्ली में कोरोना के हालात का रियल टाइम आंकलन करने के लिए केजरीवाल सरकार ने 'कोविड वॉर रूम' की शुरुआत की है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
kejriwal

अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल )

Advertisment

दिल्ली में रियल टाइम आंकलन के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'कोविड वॉर रूम' की शुरुआत की है. दिल्ली में कोरोना के हालात का रियल टाइम आंकलन करने के लिए केजरीवाल सरकार ने 'कोविड वॉर रूम' की शुरुआत की है. इस कोविड वॉर रूम में सुबह 12 बजे से रात 12 बजे तक 25 लोगों की टीम दिल्ली में कोरोना के हालात पर नज़र बनाए रखती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज इस वॉर रूम को लांच किया है. इस कमांड सेंटर से कोरोनावायरस संबंधित अलग-अलग तरह का डाटा रियल टाइम बेसिस पर कैप्चर किया जाएगा

रियल टाइम का मतलब यह है कि अभी इस वक्त कहां पर क्या चल रहा है वह यहां पर कैप्चर होगा. जैसे अगर हम ऑक्सीजन की बात करें तो इस वक्त किस अस्पताल में कितनी ऑक्सीजन है कौन सा हमारा ऑक्सीजन का टैंकर निकल चुका है वह कहां पहुंचा है उसकी जीपीएस से ट्रैकिंग अगर अस्पतालों की बात करते हैं तो किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं कितने आईसीयू बेड खाली हैं कितने ऑक्सीजन के बेड खाली हैं उसी तरह से कितने लोगों को वैक्सीन लग चुकी है कितने लोगों को किस आयु वर्ग में व्यक्त इन लग चुकी है

तो वैक्सीन ऑक्सीजन हॉस्पिटल के अलावा किस इलाके में कितने मरीज हैं कितने एक्टिव मरीज हैं कितने मरीज ठीक हो चुके उसका जो ज्योग्राफिकल डिस्ट्रीब्यूशन का डाटा यहां पर कैप्चर होना शुरू हो गया है. यह बहुत अच्छी शुरुआत की इसलिए है क्योंकि सरकार अगर कोई फैसला हवा में लेती है तो वह फैसला कभी सफल नहीं होता सरकार अगर वही फैसला डाटा के आधार पर लेती है तो वह निर्णय सार्थक होगा और प्रभावी होगा

स्पुतनिक वैक्सीन के लिए कोशिश कर रहे हैं
स्पुतनिक के लिए हमने Dr रेड्डी लैब को लिखा है. अभी उनकी तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं आया है कि वह कितनी वैक्सीन दे सकते हैं और कब तक दे सकते हैं' 
दिल्ली सरकार ने स्पूतनिक कंपनी के डॉ रेड्डी से संपर्क किया है. दिल्ली सरकार ने डॉ रेड्डी को पत्र लिखा है. हालांकि उनकी तरफ से क्रंकीट जवाब नही आया है. हमने लिखा है कि कितनी वैक्सीन वो दे सकते हैं और कबतक दे सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में केजरीवाल ने की 'कोविड वॉर रूम' की शुरुआत
  • दिल्ली के रियलटाइम मरीजोंके बारे जानकारी देगा वॉर रूम
  • उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को किया लांच
arvind kejriwal Manish Sisodia Delhi government covid cases Delhi Corona Cases Arvind Kejriwal PC Delhi Real Time Status COVID War Room
Advertisment
Advertisment
Advertisment