Advertisment

केजरीवाल ने दिल्ली में पानी के नमूनों के संयुक्त निरीक्षण के लिए 2 सदस्यों को किया नामित

केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने केजरीवाल को पानी की जांच के वास्ते दिल्ली और केन्द्र की संयुक्त टीम के लिये नाम देने के लिये कहा था

author-image
Sushil Kumar
New Update
arvind kejriwal

अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार के साथ राष्ट्रीय राजधानी के पानी के नमूनों के संयुक्त निरीक्षण के लिये बुधवार को दो सदस्यों को नामित किया. भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि दिल्ली से लिये गए पानी के सभी 11 नमूने जल की गुणवत्ता मापने वाले 19 मापदंडों पर खरे नहीं उतर पाए और दिल्ली का पानी 21 राज्यों की राजधानियों में से सबसे असुरक्षित है. केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने केजरीवाल को पानी की जांच के वास्ते दिल्ली और केन्द्र की संयुक्त टीम के लिये नाम देने के लिये कहा था.

केजरीवाल ने बुधवार को पासवान को पत्र लिखकर दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया और सदस्य शलभ कुमार को नामित किया. केन्द्र ने पानी के नमूनों के संयुक्त निरीक्षण के लिये बीआईएस के दो विशेषज्ञों को नामित किया है. दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कहा था कि वह राजधानी के हर वार्ड से पानी के नमूने इकट्ठा करने के लिये 32 टीमों का गठन करेगी और उनकी जांच कराकर एक महीने के भीतर उसके नतीजे सार्वजनिक कर देगी. 

Source : Bhasha

Ram Vilas Paswan Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal Delhi Water
Advertisment
Advertisment
Advertisment