दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार के बाद कवि और उनके पूर्व सहयोगी डॉ कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. केजरीवाल का नाम लिए बगैर कुमार विश्वास ने लिखा, 'कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा' कुमार विश्वास ने रामचरित मानस की चौपाई लिखकर केजरीवाल पर निशाना साधा. दरअसल, गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस में एक जगह कर्म के महत्व का जिक्र किया है. तुलसीदास ने कर्म के महत्व पर जोर देते हुए वे कहते हैं यह संसार, यह विश्व कर्म प्रधान है. जो व्यक्ति जैसा करता है उसे वैसे ही फल की प्राप्ति होती है.'
इधर केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'अरविन्द केजरीवाल लूट और झूठ के शासन का आख़िरकार अंत हो गया है. 2020-21 से ही उनके और दिल्ली शराब घोटाले के बीच कनेक्शन स्थापित हो रहे थे. जांच एजेंसियां अभी भी पूछताछ कर रही हैं ,लेकिन मुझे लगता है कि अंत में सच्चाई की जीत होनी ही थी.'
Source : News Nation Bureau