लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ पूरे भारत में बड़े स्तर पर कार्रवाई हो रही है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. गैंगस्टर लॉरेंस की गैंग के सात शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन सभी शूटरों की गिरफ्तारी पंजाब और अन्य राज्यों से हुई है. शूटरों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने भी शिकंजा कस लिया है. एनआईए ने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम घोषित कर दिया है. अनमोल उर्फ भानु सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी शामिल है.
अपने ठिकाने बदलता रहता है अनमोल बिश्नोई
2023 में जांच एजेंसी ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था. अनमोल कथित तौर पर अपने ठिकाने बदलता रहता है. पिछले साल वह केन्या में दिखा था. वहीं, इस साल वह कनाडा में दिखा था. उस पर 18 अपराधिक मामले दर्ज हैं. अनमोल जोधपुर की जेल में भी सजा काटा हुआ है. सात अक्टूबर 2021 को अनमोल को अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया था.
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी आया नाम
बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में जांच कर रही मुुंबई क्राइम ब्रांच को पता चला कि लॉरेंस का भाई अनमोल शूटरों से सीधे संपर्क में था. तीनों शूटरों ने हत्या से पहले एक सोशल मीडिया ऐप से अनमोल से बात की थी.
पढ़े, लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ी अन्य खबरें
एक दिन पहले, झारखंड पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था. उस पर सलमान खान को धमकाने और पांच करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप है. झारखंड पुलिस ने यह गिरफ्तारी मुंबई पुलिस की मदद से की थी. युवक की गिरफ्तार झारखंड के जमशेदपुर से हुई थी. वह पेशे से सब्जी विक्रेता है. बता दें, युवक ने सलमान खान से पांच करोड़ रुपये मांगे थे. पढ़ें पूरी खबर