Advertisment

DDA ने पूर्वी दिल्ली स्थित डीएवी स्कूल का लीज रद्द किया, खेल के मैदान में अवैध निर्माण का आरोप

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने पूर्वी दिल्ली में स्थित एक बड़े स्कूल के लीज को रद्द कर दिया। स्कूल कैंपस के अंदर खेल के मैदान में निर्माण कार्यों के आरोप के कारण रद्द किया गया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
DDA ने पूर्वी दिल्ली स्थित डीएवी स्कूल का लीज रद्द किया, खेल के मैदान में अवैध निर्माण का आरोप

दिल्ली विकास प्राधिकरण (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने पूर्वी दिल्ली में स्थित एक बड़े स्कूल के लीज को रद्द कर दिया। स्कूल कैंपस के अंदर खेल के मैदान में निर्माण कार्यों के आरोप के कारण यह रद्द किया गया।

डीडीए के सूत्रों ने कहा कि इस मामले में निर्णय एक निश्चित समय तक निरीक्षण करने के बाद ली गई है।

डीडीए ने कहा, 'हमने पूर्वी दिल्ली में स्थित डीएवी स्कूल का लीज रद्द किया है। खेल के मैदान पर निर्माण कार्य करवाने के कारण यह निर्णय लिया गया है।'

सूत्र ने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण स्कूली बच्चों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, 'हमने जमीन का आवंटन बच्चों के खेल के मैदान के लिए किया था, न कि बिल्डिंग बनाने या किसी अन्य चीज के लिए।'

वहीं स्कूल के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, 'चुंकि यह मामल पहले से कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना सही नहीं है।'

डीडीए का यह कदम प्राइवेट स्कूल के लिए एक बड़ी कार्रवाई है। डीडीए ने कई महीने ही जमीन आवंटन नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में स्कूल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाया था।

और पढ़ें: दिल्ली: वजीरपुर इलाके में 2 साल के बच्चे की बाल्टी में डूबने से हुई मौत

Source : News Nation Bureau

delhi Delhi government Delhi Development Authority DDA dav public school
Advertisment
Advertisment
Advertisment