राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को मौसम ने करवट ले ली है. दोपहर में हल्की बारिश हुई. इससे मौसम सुहाना हो गया. दोपहर में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी गर्मी का सामना करना पड़ता था. बूंदाबांदी होने से लोगों को गर्मी से निजात मिल गई है. इस सुहाना मौसम का लोग मजा ले रहे हैं. वहीं बुजुर्गों और बच्चों में ठंड बढ़ने की चिंता भी है. ठंड का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन सुबह-शाम हल्की ठंड का असर है. अगर बारिश होती है तो ठंड और बढ़ने की संभावना है.
यह भी पढ़ें - हाउसिंग प्रोजेक्ट के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर गिरफ्तार
यहां का न्यूनतम तापमान औसत से चार डिग्री कम 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सुबह 8.30 बजे आद्र्रता 87 फीसदी दर्ज की गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, एक दिन पहले बुधवार को अधिकतम तापमान औसत से चार डिग्री नीचे 25.0 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो मौसम का औसत तापमान है.
Source : News Nation Bureau