Advertisment

दिल्ली में सस्ती हुई शराब, केजरीवाल सरकार ने हटाया कोरोना टैक्स

दिल्ली में शराब प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शराब पर लगा कोरोना टैक्स हटाने का फैसला किया है. इससे शराब की कीमत में भारी कटौती होगी.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Liquor

दिल्ली में सस्ती हुई शराब, केजरीवाल सरकार ने हटाया कोरोना टैक्स( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शराब पर लगा कोरोना टैक्स हटाने का फैसला किया है. सरकार ने शराब पर लगी 70% विशेष कोरोना टैक्‍स  (Corona tax) को खत्‍म करने का फैसला किया है. यह 10 जून से प्रभावी होगा. साथ ही 70% सेस वापस लिया जाएगा और 5% VAT बढ़ाया जाएगा. अभी 20% वैट होता है, इसे बढ़ाकर 25% किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: एक बार फिर शुरू हुई मुठभेड़, कई आतंकी घिरे

दरअसल सरकार ने यह फैसला घटते राजस्व के कारण उठाया है. दिल्ली सरकार को उम्मीद थी कि शराब पर कोरोना टैक्स लगाने से उसे अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी लेकिन मई माह में उसका राजस्व सामान्य से अधिक नहीं बढ़ सका. दिल्ली सरकार को उम्मीद थी कि शराब बिक्री से उसे अधिक राजस्व प्राप्त होगा, लेकिन चार मई से 30 मई तक वह नए कारोना शुल्क को छोड़कर मात्र लगभग 235 करोड़ रुपए ही संग्रह कर पाई है. लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने के साथ ही शहर में चार मई से शराब बिक्री की अनुमति दी गई थी. इसके पहले लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही 25 मार्च से शराब बिक्री बंद थी.

यह भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल और डॉक्टरों में ठनी, गंगाराम अस्पताल पर FIR और सीएम की चेतावनी से DMA खफा

आबकारी विभाग के आंकड़े के अनुसार, पहले दिन पांच करोड़ रुपए की शराब बिकी थी, जब विशेष सेस लागू नहीं था, लेकिन शराब बिक्री की अनुमति देने के एक दिन बाद यानी पांच मई से दिल्ली सरकार ने शराब बिक्री पर विशेष कोरोना शुल्क लगा दिया, जो एमआरपी का 70 प्रतिशत था. सरकार ने 30 मई तक 234.54 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री की और विशेष कोरोना शुल्क के रूप में लगभग 160 करोड़ रुपए अतिरिक्त प्राप्त हुए. इस दौरान सात मई और 25 मई को दो ड्राई डे थे. 2020-21 के बजट में कर राजस्व में सरकार की कुल उम्मीद का 14 प्रतिशत यानी 6,300 करोड़ रुपए राज्य आबकारी से था.

Source : News Nation Bureau

Delhi govt wine Liquor Corona Tax
Advertisment
Advertisment
Advertisment