राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुष्क मौसम से तपतपाती गर्मी फिर से ज्यादा परेशान करेगी. एक अनुमान के मुताबिक इस बार करीब एक हफ्ते तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. ऐसे में तापमान एक बार फिर से बढ़ सकता है. हालांकि गुरुवार को भी आसमान में कुछ जगह बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई. इस कड़ी में शुक्रवार को भी हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं, लेकिन इसके बाद मौसम पूरी तरह शुष्क हो जाएगा.
सामान्य से अधिक रह रहा तापमान
आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रहा. हवा में नमी का स्तर 24 से 55 फीसद रहा. मौसम विभाग के अनुसार पालम में अधिकतम तापमान 42.8, जाफरपुर में 43.6, मंगेशपुर में 44.6, नजफगढ़ में 44.9, पीतमपुरा में 44.4, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 44.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं पालम और लोदी रोड में बूंदाबांदी हुई, जबकि गुरुग्राम में 0.4 एमएम बारिश दर्ज की गई.
शुक्रवार को बूंदाबादी की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. छुटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना है. अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है. वहीं 4 जून के बाद मौसम पूरी तरह शुष्क हो जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार 8 जून तक तापमान 42 डिग्री के आसपास रह सकता है.
गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
वहीं स्काईमेट के अनुसार, राजधानी में बारिश कराने वाले सिस्टम अब दूर हो गए हैं, इसलिए कोई मौसम प्रणाली न होने की वजह से दिल्ली आने वाले दिनों में बढ़ते तापमान के साथ शुष्क गर्मी ही रहेगी. राजधानी में तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो चुकी है. कई जगहों पर तापमान 44 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की ही संभावना है. इसके साथ ही हवाएं तेज होंगी जिससे लू की स्थिति देखने को मिल सकती है.
HIGHLIGHTS
- शुक्रवार को भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना
- फिर मौसम सप्ताह भर रहने वाला है शुष्क
- दिल्ली में कई जगह तापमान 44 डिग्री पार