'आप' में कुमार विश्वास और केजरीवाल के बीच चल रहे घमासान पर क्या लगेगा विराम, PAC की बैठक आज

आम आदमी पार्टी (आप) एक बार फिर टूट के कगार पर है। अब तक कुमार विश्वास के साथ खड़ी रही शीर्ष नेतृत्व ने उनपर निशाना साधा है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
'आप' में कुमार विश्वास और केजरीवाल के बीच चल रहे घमासान पर क्या लगेगा विराम, PAC की बैठक आज

आप में घमासान, बागी तेवर में कुमार विश्वास (फाइल फोटो)

Advertisment

आम आदमी पार्टी (आप) में जारी जंग में अहम निर्णायक फैसला आज आना संभव है। कल रात देर तक कुमार विश्वावस और केजरीवाल के बीच बातचीत हुई थी। इसके बाद बुधवार सुबह पार्टी की एक बार फिर पीएसी की बैठक होने जा रही है।

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कुमार विश्वास के घर पर उनसे मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा था, 'उम्मीद है कि हम उन्हें मना लेंगे।'

केजरीवाल के साथ उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, आशुतोष और कपिल मिश्रा ने विश्वास से मुलाकात की थी।

बता दें कि पार्टी में तूफान उस समय उठ गया था जब पार्टी से जुड़े कुमार विश्वास की बयानबाजी को लेकर शीर्ष नेतृत्व ने उन पर निशाना साधा था। 

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कुमार विश्वास के बयान पर कहा, 'उन्हें राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में बुलाया गया था। लेकिन वो टीवी पर बयान दे रहे हैं। किसे फायदा पहुंचाया जा रहा है ये कार्यकर्ता समझ रहे हैं।'

विश्वास ने क्या कहा
सोमवार को कुमार विश्वास आप की पीएसी में नहीं पहुंचे थे। जिसपर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सवाल खड़ा किया और कहा कि जिन्हें भी परेशानी है वह उनसे आकर कहें। जिसके बाद मंगलवार को कुमार विश्वास मीडिया के सामने आये और कहा, 'अमानतुल्ला ने मुझ पर आरोप लगाए लेकिन वह तो सिर्फ एक मुखौटा हैं।'

कुमार विश्वास ने कहा है कि अगर अमानतुल्ला ने यही बात केजरीवाल और सिसोदिया के लिए कही होती तो क्या पार्टी उन्हें रखती। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को सलाह देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को लात मत मारिए। चने खाकर और नौकरी छोड़कर उसने आपका साथ दिया है।

अमानतुल्ला खान का आरोप
दिल्ली ओखला से AAP विधायक अमानतुल्ला खान ने रविवार को कुमार विश्वास पर पार्टी को तोड़ने और कुछ आप विधायकों को 30 करोड़ रुपये लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के लिए कहने का आरोप लगाया था।

अमानतुल्ला ने कहा था कि विश्वास ने कुछ आप विधायकों से उनके घर जाकर मुलाकात की और उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा। उन्होंने कहा, 'कुमार विश्वास कुछ विधायकों से मिले और उनसे कहा कि वे उन्हें (विश्वास) पार्टी संयोजक बनाएं।'

खान ने पार्टी पीएसी से इस्तीफा दे दिया है। वह कुमार विश्वास के खिलाफ दिये गये बयान पर कायम हैं। विश्वास चाहते हैं की केजरीवाल खान को बर्खास्त करें। हालांकि पार्टी इसके लिए तैयार नहीं है।

और पढ़ें: क्या केजरीवाल का साथ छोड़ेंगे कुमार विश्वास, कहा- आज रात लूंगा अहम फैसला

वीडियो पर बवाल
उन्होंने वीडियो 'वी द नेशन' को लेकर कहा कि वह माफी नहीं मागेंगे। विश्वास ने कहा, 'सैनिकों की ज्यादती पर जारी किया गया मेरा वीडियो कुमार विश्वास की आवाज नहीं थी वह देश की आवाज थी। देश को लेकर किसी आवाज पर अगर पार्टी नाराज हो या संगठन नाराज होता है तो भी मैं ऐसा करता रहूंगा।'

पिछले कुछ दिनों पहले कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था।

सिसोदिया ने पीएसी की बैठक के बाद कहा था, 'मीटिंग में कुमार विश्वास नहीं आए। वह बाहर इंटरव्यू दे रहे हैं, विडियो जारी कर रहे हैं। समिति के सदस्य और खुद अरविंद जी भी इस बात से काफी आहत हैं।'

कैसे शुरू हुई लड़ाई
पंजाब, गोवा और दिल्ली नगर निगम चुनाव में करारी शिकस्त के बाद पार्टी के कई नेता शीर्ष नेतृत्व पर दबी जुबान में नाराजगी जता चुके हैं। उनका कहना है कि राष्ट्रीय मुद्दों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमले से पार्टी को नुकसान हुआ है।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • कुमार विश्वास ने कहा, अमानतुल्ला ने मुझ पर आरोप लगाए लेकिन वह तो सिर्फ एक मुखौटा हैं
  • बागी हुए कुमार विश्वास, मनाने के लिए खुद आगे आए अरविंद केजरीवाल
  • अरविंद केजरीवाल ने विश्वास से मुलाकात के बाद कहा, उम्मीद है कि हम उन्हें मना लेंगे
  • मनीष सिसोदिया ने कहा, उन्हें पीएसी की बैठक में बुलाया गया था, लेकिन वो टीवी पर बयान दे रहे हैं

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal Manish Sisodia Kumar Vishwas AAP Crisis
Advertisment
Advertisment
Advertisment