VIDEO: स्थानीय लोगों ने किसान आंदोलन का किया विरोध, कहा- खाली करो जगह

नये कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे किसान एक बार फिर दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद एक बार फिर किसानों ने दिल्ली से निकल कर सिंघू बॉर्डर पर डेरा डालने की कोशिश की.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
local people demanding singhu border

सिंघु बॉर्डर खाली करो( Photo Credit : एएनआई ट्विटर वीडियो ग्रैब)

Advertisment

पिछले लगभग दो महीनों से दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर नये कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे किसान एक बार फिर दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद एक बार फिर किसानों ने दिल्ली से निकल कर सिंघू बॉर्डर पर डेरा डालने की कोशिश की जिसके बाद वहां पर स्थानीय लोगों की एक भीड़ इकट्ठा हो गई  और किसानों को वहां बैठने से मना करने लगे. स्थानीय लोगों ने इन किसानों को दोबारा वहां बैठने से न सिर्फ रोका ही बल्कि मीडिया को बुलाकर कैमरे के सामने इन किसानों के आंदोलन के विरोध में नारे भी लगाए. स्थानीय लोगों ने किसानों के प्रदर्शन का विरोध करते हुए सिंघू बॉर्डर खाली करो के नारे लगाए.

आपको बता दें कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा पर केंद्र सरकार सख्त हुई है. गणतंत्र दिवस को हुई इस हिंसा पर गृह मंत्रालय एक्शन मोड में आ चुका है. गृहमंत्री अमित शाह ने घटना के अगले दिन बुधवार को एक बार फिर उच्चस्तरीय बैठक लेकर राजधानी में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की और दिल्ली के संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए, और हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ तेज गति से एक्शन लेने को कहा.

गृहमंत्री ने बुधवार को की उच्च स्तरीय बैठक
गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बुधवार को दोपहर एक बजे से शुरू हुई उच्चस्तरीय बैठक एक घंटे से ज्यादा समय तक चली. जिसमें गृहमंत्रालय के आला अफसरों के अलावा इंटेलीजेंस ब्यूरो(आईबी) के निदेशक भी शामिल हुए. इस बैठक में आला अफसरों ने गणतंत्र दिवस पर हिंसा होने से लेकर अब तक हुई कार्रवाई का ब्यौरा गृहमंत्री के सामने पेश किया. अफसरों ने आंदोलनकारी किसानों पर परेड के लिए निर्धारित रूट की शर्तो का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ेंःलालकिला हिंसा पर बोले गृह मंत्री अमित शाह, उपद्रवियों की जल्द पहचान हो

प्रकाश जावडे़कर ने कहा अभी भी दरवाजे खुले हैं
वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली में हुई इस हिंसा के पीछे कांग्रेस और वामपंथियों का हाथ बताया. उन्होंने किसानों के मुद्दे को हल करने के लिए सरकार के प्रयासों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने 10वें दौर की वार्ता पूरी कर ली है, एक या डेढ़ साल के लिए कानून को रोकने और स्थगित करने पर भी तत्परता दिखाई है. हर बिंदु पर चर्चा कर ये दिखाए कि इन कानूनों के माध्यम से किसके अधिकार का उल्लंघन किया गया है.

यह भी पढ़ेंःदिल्लीः 26 जनवरी की हिंसा में उपद्रवियों तोड़ीं कई बसें, DTC बोली हुआ इतना नुकसान

किसानों के बिना देश का विकास असंभव हैः पीयूष गोयल
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के एक कार्यक्रम में केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि किसानों के बगैर भारत का विकास असंभव है. पीयूष गोयल केंद्र सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग के साथ-साथ उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री भी हैं. गोयल ने कहा कि सरकार ने कृषि क्षेत्र की प्रगति और किसानों की आय दोगुनी करने को प्राथमिकता दी है, जिसमें आईसीएआर की अहम भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने में आईसीएआर की भूमिका महत्वपूर्ण है. गोयल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय जवान-जय किसान-जय विज्ञान के साथ जय अनुसंधान को भी जोड़ा है. उन्होंने फल-फूलों का आयात कम करते हुए अपने देश में ही इनका उच्च कोटि का उत्पादन बढ़ाने के लिए आईसीएआर को अनुसंधान व विश्लेषण करने का सुझाव दिया.

Source : News Nation Bureau

farmer-protest singhu-border Video Viral Local People Singhu Border Khali karo Delhi Local People People with Slogan
Advertisment
Advertisment
Advertisment