दिल्ली-गुरुग्राम की सीमा पर लगा लंबा जाम, घंटों कतारों में फंसे रहे वाहन

लाजपत नगर बाजार के ऐसे हालात थे कि लोग को चलने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा. लोग एक-दूसरे से सटकर चलना पड़ा.  

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
jam

Traffic jam( Photo Credit : ani)

Advertisment

दिल्ली से गुड़गांव जाने वाले और गुरुग्राम से दिल्ली आने लोगों को शुक्रवार लंबे जाम का सामना करना पड़ा. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं. कई इलाकों में घंटों लगे जाम की वजह से टू व्हीलर और 4 व्हीलर फंसे रहे. दिल्ली के महिपालपुर/गुरुग्राम बॉर्डर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. ये दर्शाती हैं कि किस तरह से जाम की वजह से लोग घंटों ट्रैफिक में फंसे रहे. दूसरी ओर त्योहार को देखते हुए बाजार में काफी भीड़ उमड़ पड़ी. लाजपत नगर बाजार के ऐसे हालात थे कि लोगों को चलने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा. 

जाम को देखते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की. इसमें कहा गया कि अशोक रोड, जनपथ, फिरोज शाह रोड, सिकंदर रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, भैरो रोड, राजेश पायलट मार्ग, डॉ जाकिर हुसैन मार्ग, कमल अतातुर्क मार्ग, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग पर काफी जाम देखने को मिलेगा. इसके साथ प्रगति मैदान पर हाई प्रोफाइल इंटरपोल जनरल एसेंबली के तहत वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई. 

गौरतलब है कि नई दिल्ली में दिवाली के पटाखों की खरीद-बिक्री पर पाबंदी लगाई है. ऐसे में पटाखों के लिए लोग हरियाणा और उत्तर प्रदेश का रुख कर रहे हैं. भीड़ पर काबू पाने के लिए और दिवाली शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है. पुलिस ने पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया है. मॉल, बाजारों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ गई है. पुलिस लोगों के सामान की तलाशी ले रही है. रेलवे स्टेशन पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. इसके साथ आज सरोजनी नगर में पुलिस ने पैदल मार्च निकाला है. 

Source : News Nation Bureau

Delhi-Gurugram border Long jam on Delhi-Gurugram border vehicles stuck in queues दिल्ली-गुरुग्राम की सीमा पर लगा लंबा जाम
Advertisment
Advertisment
Advertisment