Al Qaeda terrorists arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए लश्कर के कई आतंकी पकड़े हैं. पुलिस की टीम ने राजस्थान और यूपी एसटीएफ के सहयोग से कई जगहों से अलकायदा के 14 आतंकी पकड़े हैं. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद जब्त किए गए हैं. पुलिस ने राजस्थान भिवाड़ी से छह आतंकी और झारखंड और यूपी से आठ यानी कुल 14 आतंकियों को पकड़ा है.
17 स्थानों पर हुई छापेमारी
पुलिस के अनुसार, अलकायदा मॉड्यूल से जुड़े 14 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. सभी आतंकी अलग-अलग राज्यों से थे. इसका मुखिया झारखंड का डॉक्टर इश्यिाक था. पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है और अतिरिक्त गिरफ्तारियों की सभी संभावना है. कई स्थानों से हथियार, गोला-बारूद, साहित्य बरामद किया गया है. यह छापेमारी 17 जगहों पर की गई है.
ये भी पढे़ं: Kolkata Rape Murder Case: जस्टिस पारदीवाला की कड़ी टिप्पणी, 30 साल में ऐसी लापरवाही कभी नहीं देखी
अंजाम देने की फिराक में थे आतंकी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी मॉड्यूल देश में कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था. मॉड्यूल के सदस्यों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण अलग-अलग जगहों पर दी गई.
हथियार चलाने का ले रहे थे प्रशिक्षण
पुलिस ने राजस्थान के भिवाड़ी से छह 6 संदिग्ध आतंकियों को हथियार चलाने के प्रशिक्षण दौरान पकड़ा गया. इसके साथ झारखंड और उत्तर प्रदेश से आठ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
हथियार और गोला-बारूद बरामद
दिल्ली पुलिस ने इस संयुक्त ऑपेरशन में हथियार, गोला-बारूद, साहित्य आदि मिला. अभी छापेमारी भी जारी है. इस अभियान में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की अहम भूमिका है. देश में आतंकी गतिविधियों को रोकने में सफलता मिली है.