Advertisment

दिल्ली में सीवर की सफाई करने उतरे 1 व्यक्ति की मौत, 2 गिरफ्तार

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शकूरपुर में शनिवार को सीवर की सफाई करने उतरे एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य बेहोश हो गए.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
दिल्ली में सीवर की सफाई करने उतरे 1 व्यक्ति की मौत, 2  गिरफ्तार

सीवर की सफाई करने उतरे 1 व्यक्ति की मौत( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शकूरपुर में शनिवार को सीवर की सफाई करने उतरे एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य बेहोश हो गए. पुलिस ने बताया कि सफाई का काम लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था. इस बीच एक सरकारी बयान में दावा किया गया कि व्यक्ति एक खुली नाली में गिरा था. दिल्ली के लोक निर्माण विभाग मंत्री सत्येंद्र जैन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के प्रधान अभियंता से जांच रिपोर्ट तलब की है और मृतक सफाईकर्मी के परिवार को दस लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

और पढ़ें: दिल्ली : नाले में दम घुटने से सफाई कर्मचारी की मौत, ठेकेदार की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में एक ठेकेदार और एक निजी सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक अशोक बुध विहार का रहने वाला था और तीन अन्य व्यक्ति- गोरेलाल (35), रोहित (30) और साईं (50) पूठ कलां के निवासी थे.

पुलिस ने कहा कि मृतक अशोक समेत तीन व्यक्तियों को पीडब्ल्यूडी ठेकेदार द्वारा एक गैस एजेंसी के समीप सीवर की सफाई करने के लिए काम पर रखा गया था. कुछ समय बाद जब वे सीवर से बाहर नहीं आए तब पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सफाईकर्मियों को पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों की सहायता से सीवर से बाहर निकाला गया.

पुलिस के अनुसार चारों व्यक्तियों को पीतमपुरा स्थित भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने अशोक को मृत घोषित कर दिया. 

उन्होंने बताया कि सीवर में से चार व्यक्तियों को निकाला गया जबकि दमकल विभाग का दावा है कि उन्होंने पांच व्यक्तियों को निकाला जिसमें से एक की मौत हो चुकी थी.  सुभाष प्लेस थाने में भारतीय दंड संहिता और अन्य कानून की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार: शौचालय की टंकी की सफाई के दौरान दम घुटने से 3 की मौत

मामले में बरवाला निवासी राजकुमार (27) और पूठ कलां निवासी बबलू (45) को गिरफ्तार किया गया है. सरकारी बयान में कहा गया कि उप जिलाधिकारी स्तर की जांच के आदेश दिए गए हैं.

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अस्पताल जाकर वहां भर्ती सफाईकर्मियों का हालचाल जाना. डॉक्टरों ने बताया कि दो सफाईकर्मियों को जांच के बाद छुट्टी दे दी गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार सफाईकर्मी उस स्थान पर दो दिन से काम कर रहे थे. 

delhi Man Sewer
Advertisment
Advertisment
Advertisment