Manipur Violence : मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है. इसे लेकर सदन के मानसून सत्र में जमकर हंगामा जारी है. मणिपुर में जारी हिंसा को रोकने में विफलता के लिए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (AAP MP Raghav Chadha) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा और अशांति का माहौल है, जबकि केंद्र सरकार लगातार राज्य में शांति बहाल करने के अपने संवैधानिक दायित्वों को पूरा करने में विफल हो रही है.
यह भी पढ़ें : NCP का असली बॉस कौन? EC का शरद पवार को नोटिस, अजित गुट के दावे पर मांगा जवाब
इंडिया गठबंधन से जुड़े सांसद गुरुवार को काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे और मणिपुर में लोगों पर हो रहे अत्याचारों और क्रूरता की निंदा की. इस दौरान आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि इस संकट के समय में मणिपुर की जनता के साथ एकजुटता दिखाने के लिए यह एक प्रतीकात्मक विरोध है. इस विरोध का लक्ष्य यह है कि मणिपुर हिंसा पर सरकार की चुप्पी अस्वीकार्य है और उन्हें हर हाल में इस पर निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : Delhi: संसद परिसर में कौवे पर गरमाई सियासत, BJP के तंज पर AAP का पलटवार
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने आर्टिकल 355 और 356 का जिक्र किया और कहा कि हमारे संविधान के मुताबिक केंद्र सरकार की मणिपुर में हस्तक्षेप करना और उसकी रक्षा करना जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने केंद्र से तुरंत मणिपुर में एन बीरेन सिंह की सरकार को हटाने की अपील की है.