दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को अस्पताल में एडमिट किया गया है. बुखार और ऑक्सीजन की शिकायत के बाद मनीष सिसोदिया को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मनीष सिसोदिया 14 सितंबर से कोरोना पॉजिटिव हैं.
मनीष सिसोदिया कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत आने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका चेकअप होगा. 14 सितंबर को मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट करके बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि हल्का बुखार होने के बाद सोमवार को उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद वे आइसोलेट हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें:राहुल का मोदी सरकार पर हमला, बोले- कांग्रेस जो कहा, सो किया, लेकिन BJP...
मनीष सिसोदिया घर पर ही क्वारंटीन थे. वो घर से ही काम कर रहे थे. लेकिन बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया है.
Source : News Nation Bureau