दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हल्का बुखार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है. फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है और मैं पूरी तरह ठीक हूं. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा.'
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,229 नए मामले सामने आने के बाद महामारी की जद में आए कुल लोगों की संख्या दो लाख 21 हजार से अधिक हो गई. वहीं, मृतकों की संख्या 4,770 हो गई है. दिल्ली सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 26 रोगियों की मौत हुई है.
और पढ़ें: Delhi Violence: दिल्ली पुलिस को मिली उमर खालिद की 10 दिन की रिमांड
इससे पहले, बीते पांच दिन में प्रतिदिन संक्रमण के चार हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. राजधानी में रविवार को 4,235, शनिवार को 4,321, शुक्रवार को 4,266, बृहस्पतिवार को 4,308 और बुधवार को 4,039 मामले सामने आए थे. दिल्ली में अब तक संक्रमित पाए गए 2,21,533 लोगों में से 1,88,122 लोग या तो ठीक हो गए हैं या किसी दूसरे राज्य में चले गए हैं
Source : News Nation Bureau