मनीष सिसोदिया ने पेश किया दिल्ली का बजट, शिक्षा और स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा जोर

हेल्थ सेक्टर में भी मनीष सिसोदिया ने बड़ा ऐलान करते हुए 9,934 Cr रुपयों का ऐलान किया है. मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के सरकारी अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी इसके लिए उन्होंने 50 करोड़ के बजट का ऐलान किया है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
manish sisodia

मनीष सिसोदिया( Photo Credit : सोशल मीडिया )

Advertisment

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने मंगलवार को दिल्ली सरकार का बजट (Delhi Government Budget ) पेश किया. इस बजट में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है. दिल्ली का बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने शिक्षा बजट के लिए 16377 करोड़ रुपये का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि यह कुल बजट का एक चौथाई है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली सरकार देश के लिए पहली टीचर्स यूनिवर्सिटी खोलेगी, जहां देश और दुनिया के लिए बेहतरीन शिक्षकों को तैयार किया जाएगा.

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार नया एजुकेशन बोर्ड बनाएगी, 100 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोलने के साथ दुनिया का पहला 'वर्चुअल दिल्ली मॉडल' स्कूल स्थापित करेगी. वहीं हेल्थ सेक्टर में भी मनीष सिसोदिया ने बड़ा ऐलान करते हुए 9,934 Cr रुपयों का ऐलान किया है. मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के सरकारी अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी इसके लिए उन्होंने 50 करोड़ के बजट का ऐलान किया है. 

 
शिक्षा के लिए मनीष सिसोदिया का ऐलान

  • दिल्ली लॉ यूनिवर्सिटी की शुरुआत होगी
  • 100 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस खोले जाएंगे.
  • दिल्ली में वर्चुअल स्कूलों को खोला जाएगा.
  • दिल्ली के स्कूलों की डिजाइनिंग पर शुरू हो जाएगा काम.
  • अगले सत्र तक ये स्कूल शुरू हो जाएगा.
  • देश के किसी भी कोने में बैठा बच्चा यहां पढ़ाई कर सकता है.
  • दिल्ली में होगी टीचर्स यूनिवर्सिटी की शुरुआत होगी.

स्वास्थ्य सेक्टर के लिए बजट में 9,934 Cr रुपयों का ऐलान

  • डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि 9934 करोड़ का प्रावधान स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जो कुल बजट का 14% है.
  • दिल्ली के नागरिकों के लिए हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा, जिसमें व्यक्ति की हेल्थ की पूरी जानकारी होगी.
  • दिल्ली के नागरिकों को हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा.
  • अगर सरकारी अस्पताल में मरीजों की संख्या ज्यादा है तो ऑपरेशन या महंगे टेस्ट प्राइवेट अस्पतालों में करवा सकते हैं.
  • अगले साल से दिल्ली में महिलाओं के लिए विशेष महिला क्लीनिक खोले जाएंगे.
  • सड़क दुर्घटना का शिकार हुए नागरिकों को फरिश्ते योजना शुरू की गई थी. अब तक 10600 नागरिकों की जान अब तक बचाई जा चुकी है.
  • सरकारी अस्पतालों में टेस्ट कराने आने वाले नागरिक प्राइवेट असप्तालों में मुफ्त करा सकते हैं.
  • अगर 1 महीने से ज्यादा समय की डेट ऑपरेशन के लिए मिल रही है तो प्राइवेट में मुफ्त ऑपरेशन करा सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • आप सरकार ने शिक्षा और हेल्थ पर दिया जोर
  • दिल्ली सरकार ने पेश किया दिल्ली का बजट
  • पिछले बजट की तुलना में दोगुना हुई राशि
arvind kejriwal vaccination 75th-independence-day aap-government delhi-budget-session deputy-cm-manish-sisodia delhi-e-budget Education ₹16377 Cr Healthcare: ₹9934 Cr
Advertisment
Advertisment
Advertisment