मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली में वैक्सीन खत्म, लेकिन...

देश में कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए जोरशोर से वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है. इस वैक्सीनेशन की वजह से कोविड के केसों में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन कई राज्यों में वैक्सीन खत्म हो गई है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
manish

मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली में वैक्सीन खत्म, लेकिन...( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए जोरशोर से वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है. इस वैक्सीनेशन की वजह से कोविड के केसों में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन कई राज्यों में वैक्सीन खत्म हो गई है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 79 नए ​केस सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों ने कोविड से दम तोड़ दिया है. वहीं अगर हम दिल्ली में पॉजीटिविटी रेट की बात करें तो दिल्ली में पॉजीटीविटी रेट घटकर 0.11 फीसदी हो गई है. इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में वैक्सीन लगभग खत्म हो गई है.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में पिछले दो हफ्ते रिकार्ड स्पीड पर वैक्सीन लगाने का काम चला, लेकिन फिलहाल दिल्ली में वैक्सीन खत्म है और केंद्र सरकार से सप्लाई भी नहीं आ रही है. मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि दिल्ली वालों की जरूरत के हिसाब से जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराए.

उपमुख्यमंत्री ने केंद्र से सप्लाई की अपील की है. उन्होंने कहा कि हर दिन वैक्सीनेशन का आंकड़ा दो लाख को पार कर चुका है. अब घटकर 80 हजार पर पहुंच गया है. 5 जुलाई को 80,841 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. दिल्ली में अभी 2.83 लाख वैक्सीन स्टॉक है. 

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां लगातार दूसरे दिन कोरोना के 79 नये ​केस मिले हैं. जबकि स​क्रिय केसों का आंकड़ा 833  हो गया है. वहीं अगर हम पिछले 24 घंटों में राजधानी दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों पर बात करें तो ये आंकड़ा भी लगातार कम होता दिखाई दे रहा है. 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से महज 4 लोगों की जान गई है. 

पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से महज 4 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 25,001 तक जा पहुंचा है. वहीं अगर हम दिल्ली में मौजूदा समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की बात करें तो इस समय दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 833  हो गई है, सक्रिय कोरोना मरीजों की दर पहली बार 0.06 फीसदी हुई. पिछले 24 घंटे में 79 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के आने के बाद अब दिल्ली के कुल सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 14,08,853 तक जा पहुंचा है. 24 घंटे में डिस्चार्ज 154 मरीज हो चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

covid-19 vaccination corona-vaccine deputy-cm-manish-sisodia delhi deputy cm Corona vaccine in Delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment