दिल्ली के अलीपुर में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. मिली जानकारी के मुताबिक अलीपुर में एक फैक्ट्री में आग लग गई और आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 34 गाड़ियों ने मोर्चा संभाला. आपको बता दें कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाके में कुछ पल के लिए अंधेरा छा गया. आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है. अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. इस घटना में किसी के मारे जाने या घायल होने की कोई खबर नहीं है.
एक दिन पहले भी लगी थी आग?
आपको बता दें कि इससे पहले रविवार दोपहर को दिल्ली के नरेल स्थित भोरगढ़ में भी भीषण आग लग गई थी, जहां एक फैक्ट्री पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई थी. घटना के बारे में दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एसके दुआ ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमें दोपहर में आग लगने की खबर मिली, जिसके बाद हमने मौके पर दमकल की गाड़ियां भेजीं. कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन फैक्ट्री पूरी तरह से नष्ट हो गई.
Source : News Nation Bureau