Advertisment

दिल्ली के नांगलोई में ताबड़तोड़ फायरिंग, प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर को बनाया निशाना

दिल्ली का अलीपुर इलाका में ताबड़तोड फायरिंग की. यहां पर कई राउंड गोलियां चलाई गई. सभी बदमाश फरार हो गए. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
firing in nangloi

firing in nangloi

Advertisment

दिल्ली का अलीपुर इलाका में सोमवार को ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. यह इलाका गोलियों की गूंज उठा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अलीपुर थाना क्षेत्र के बूढ़पुर में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं. बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलीं. सभी मौके से फरार हो गए. अलीपुर थाना पुलिस और क्राइम टीम मौके पर मौजूद है. 

दो आरोपियों ने गेट के सामने गोलियां चलाईं

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नांगलोई में फर्नीचर की दुकान पर फायरिंग के बाद शूटरों ने यहां पर चिट को छोडा. इसमें अंकेशा लाकड़ा का नाम लिखा था. इसे फिरौती की मांग की तरह समझा जा रहा है. इससे पहले दिल्ली के रोहिणी में भी एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर फायरिंग की खबर सामने आई. पुलिस के अनुसार, बाइक सवार दो आरोपियों ने गेट के सामने गोलियां चलाईं. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. वहीं कुछ समय पहले एक कार शोरूम, एक होटल और एक मिठाई की दुकान पर भी गोली चलाने की सामने आई.

ये भी पढ़ें:  Maharashtra Election: शिवसेना Vs शिवसेना की सिधी टक्कर, संजय निरुपम और सुनील प्रभु का दिलचस्प मुकाबला

होटल को निशाना बनाया

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी लग्जरी कारों के एक शोरूम पर गोलीबारी के कुछ घंटों बाद दो और घटनाएं सामने आईं. कुछ अनजान हमलावरों ने दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक होटल को निशाना बनाया. वहीं बाद में कुछ हमलावरों ने नांगलोई के सुल्तानपुर मोड़ पर एक मिठाई की दुकान पर गोलीबारी की.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सख्त SC, सरकार और पुलिस कमिश्नर को हलफनामा दायर करने के दिए निर्देश

सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर ली गई है

गोलीबारी की तीनों घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस को संदेह है कि गोलीबारी का संबंध कुछ गैंगस्टरों की ओर से रंगदारी मांगने से जुड़ा है. पुलिस ने बताया​ कि मिठाई की दुकान पर गोलीबारी के बाद फिरौती के लिए एक पर्चा मिला है. इस पर गैंगस्टर-‘‘दीपक बॉक्सर भाई, अंकेश लकड़ा भाई और विशाल भाई’’ के नाम थे. पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर ली गई है. पुलिस की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में होने वाले उप चुनाव की बदली तारीख, अब इस दिन होगी वोटिंग; यह है वजह

newsnation newsnation news Newsnationlatestnews firing in nangloi Nangloi
Advertisment
Advertisment
Advertisment