दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में करारी शिकस्त के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली संयोजक पद से इस्तीफा दे चुके दिलीप पांडे की जगह गोपाल राय ले सकते हैं।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई पार्टी के विधायकों की बैठक में गोपाल राय के नाम पर चर्चा हुई। गोपाल राय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी माने जाते हैं।
AAP के एक नेता ने बताया कि दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय को आप की दिल्ली इकाई का संयोजक नियुक्त किया गया है। इसकी औपचारिक घोषणा पीएसी की बैठक के बाद की जाएगी।
और पढ़ें: एमसीडी चुनाव के बाद अरविंज केजरीवाल को AAP टूटने का डर, पार्षदों को दिलाई विश्वासघात न करने की शपथ
बुधवार को नगर निगम चुनाव के नतीजे आने के बाद आप के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद केजरीवाल ने गोपाल राय को पद देने की बात कही है।
गुरुवार को हुई बैठक में नगर निगम चुनाव में आप के प्रदर्शन की समीक्षा की गयी। बैठक के बाद पार्टी के विधायक विशेष रवि ने बताया कि केजरीवाल ने आज आप के नवनिर्वाचित पार्षदों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विधायकों और पार्षदों से उम्मीद के मुताबिक चुनाव परिणाम नहीं मिलने के कारणों पर आत्मविश्लेषण करने को कहा।
और पढ़ें: MCD चुनाव में हार के बाद मीडिया पर भड़के AAP नेता संजय सिंह, कहा पार्टी को खत्म करने पर तुली है टीवी
Source : News Nation Bureau