एमसीडी चुनावों की वोटिंग से तीन दिन पहले दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने पार्टी आलाकमान पर भी निशाना साधा है।
बरखा ने आरोप लगाया है कि अजय माकन ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था और शिकायत के बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि वो सिर्फ अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं, लेकिन वह पार्टी में बनी रहेंगी।
ये भी पढ़ें- बिहार टॉपर घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने मास्टरमाइंड बच्चा राय की जमानत की रद्द
सिंह ने आरोप लगाया कि एमसीडी चुनावों में महिलाओं को टिकट नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में राहुल गांधी से भी बात की गई लेकिन उन्होंने भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की।
हाल ही में पार्टी की दिल्ली ईकाई के नेता और शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली कांग्रेस ईकाई के कई नेताओं ने अजय माकन के काम करने के तरीके पर सवाल उठाया है और उनसे नाराज़गी भी जाहिर की है।
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार के लालबत्ती हटाने वाले फ़ैसले से नाराज़ हैं बिहार सरकार के मंत्री
Source : News Nation Bureau