Advertisment

Mee Too campaign: अदालत प्रिया रमानी के खिलाफ अकबर के मामले की अंतिम सुनवाई करेगी

दस दिसंबर को रमानी ने अदालत से कहा था,

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Priya Ramani-MJ Akbar

प्रिया रमानी - एम जे अकबर( Photo Credit : फाइल )

Advertisment

दिल्ली की एक अदालत पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर द्वारा पत्रकार प्रिय रमानी के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि की शिकायत पर सोमवार को अंतिम सुनवाई शुरू करेगी. रमानी ने अकबर पर करीब 20 साल पहले उनका यौन उत्पीड़न करने आरोप लगाया था. रमानी ने कहा है कि अकबर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के उनके आरोप "मी टू " मुहिम के मद्देनजर 2018 में लगाए गए थे और उन्होंने सच बोला था.

दस दिसंबर को रमानी ने अदालत से कहा था, "मैंने सच्चाई बयान की थी. मैंने नेक नियती में सच बोला है और मेरा सच नेक नियती के सवाल से जुड़ा है. हाल में नियुक्त अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार पांडे मुकदमे की सुनवाई सोमवार को शुरू करेंगे. नए न्यायाधीश होने की वजह से पक्षों को फिर से अंतिम दलीलें देनी होंगी. पिछली सुनवाई के दौरान, रमानी ने अकबर के इस दावे का खंडन किया था कि उनकी काफी प्रतिष्ठा है जो पत्रकार के आरोपों से धूमिल हुई है.

अकबर ने 15 अक्टूबर 2018 को रमानी के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दायर की थी. उन्होंने केंद्रीय मंत्री के पद से 17 अक्टूबर 2018 को इस्तीफा दे दिया था. अकबर ने "मीटू" अभियान के दौरान उनपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली सभी महिलाओं के आरोपों को खारिज किया है. करीब 20 महिलाओं ने पत्रकार के तौर पर अकबर के मातहत काम करने के दौरान उनका यौन उत्पीड़न करने का अकबर पर आरोप लगाया है. 

Source : News Nation Bureau

MJ Akbar Priya Ramani former union minister MJ Akbar Meet Too Campaign Final Hearing in Court Priya Ramani Exploitation Case Priya Ramani Sexual Harassment Case
Advertisment
Advertisment