Advertisment

बीमारी और रोजी रोटी की जंग में हारा प्रवासी मजदूर, घर वापसी करने पर मजबूर

पिछले साल की तरह सैकड़ों किलो मीटर पैदल न चलना पड़े इस डर से प्रवासी मजदूर दिल्ली छोड़ अभी से अपने घर वापसी कर रहे हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार को भी बेचैन कर दिया है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
migrants labor return from delhi

प्रवासी मजदूर( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

दिल्ली के आनंद विहार बस स्टैंड और यूपी कौशाम्बी बस स्टैंड पर रोजी रोटी और कोरोना बीमारी की जंग में एक बार फिर प्रवासी मजदूर हार चुके हैं. जिसके बाद मजदूर पलायन करने पर मजबूर हो गये हैं. पिछले साल की तरह सैकड़ों किलो मीटर पैदल न चलना पड़े इस डर से प्रवासी मजदूर दिल्ली छोड़ अभी से अपने घर वापसी कर रहे हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार को भी बेचैन कर दिया है. जिसके बाद दिल्ली में आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया है. घोषणा होते ही प्रवासी मजदूर अपने घर भागने लगे हैं.

क्या बच्चे और क्या बुजुर्ग सभी सर पर सामना लाधे फिर अपने घर भागने लगे हैं. तपती धूप में मानो पसीना शरीर को भिगो रहा है लेकिन रोजी रोटी खोने के डर से पलायन करना ज्यादा आसान दिख रहा है. बस स्टैंड पर मौजूद प्रवासी मजदूर मनोज ने मीडिया से बातचीत में बताया, "लॉकडाउन के कारण गांव जा रहा हूं, गरीब आदमी हूं कमरे का किराया कैसे दूंगा. कंपनी बंद हो जाएंगी कहां से कमा कर खाऊंगा, पिछले साल 4 महीने का किराया भरा था, जो जेब से देना पड़ा था. छोटे छोटे बच्चे हैं बहुत दिक्कत होती है, अब वापस नहीं आऊंगा."

यह भी पढ़ेंःबांग्लादेश में कोरोना का गदर, 3 दिनों से हर 14 मिनट पर जा रही एक की जान

प्रेम सागर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, "गांव जा रहा हूं, काम बंद हो जाएगा फिर कहां से कमाऊंगा ? अब जब फिर से काम चालू होगा तब आऊंगा." दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न हिस्सों से सड़कों के माध्यम से लोग बस स्टैंड पहुंच रहे हैं, एक के ऊपर एक बैठे प्रवासी मजदूर फिलहाल कोरोना बीमारी भूल चुके हैं . याद सिर्फ इतना है कि घर वापस पहुंचना है. 

यह भी पढ़ेंःअस्पतालों की स्थिति दयनीय: एलएनजेपी में एंबुलेंस में भरे पड़े हैं शव

हालात बिगड़ते देख दिल्ली सरकार ने लगाया लॉकडाउन
दिल्ली में कोरोना की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में 19 अप्रैल रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है. दिल्ली में लगातार कोरोना के आ रहे रिकॉर्ड मामले के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान किया. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में स्थिति लगातार बिगड़ रही है. ऐसे में सख्ती लगाना जरूरी हो गया है. हालांकि इस दौरान लोगों को कुछ छूट भी दी गई है.

HIGHLIGHTS

  • लॉकडाउन के बाद घर वापसी पर प्रवासी मजदूर
  • दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण ने बिगाड़ी स्थिति
  • हालात पर काबू पाने के लिए केजरीवाल सरकार ने लगाया लॉकडाउन
arvind kejriwal delhi corona-update oxygen Migrant Labors Anand Vihar Railway Station Delhi Lockdown Kaushambi Station live hospital ICU Ventilators
Advertisment
Advertisment