Advertisment

मोटरसाइकिल से करतब नहीं करने की सलाह देने पर नाबालिगों ने की व्यक्ति की हत्या

पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर में एक किशोर और उसके दो दोस्तों ने 25 वर्षीय युवक की इसलिए छुरा घोंपकर कथित तौर पर हत्या कर दी, क्योंकि उसने उन्हें मोटरसाइकिल से करतब नहीं करने की सलाह दी थी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Crime

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर में एक किशोर और उसके दो दोस्तों ने 25 वर्षीय युवक की इसलिए छुरा घोंपकर कथित तौर पर हत्या कर दी, क्योंकि उसने उन्हें मोटरसाइकिल से करतब नहीं करने की सलाह दी थी. पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान रघुबीर नगर निवासी मनीष के तौर पर हुई है. वह निजी कार चालक के तौर पर काम करता था. पुलिस ने बताया कि तीनों हत्या आरोपी नाबालिग (17 साल के) हैं और उन्हें पकड़ लिया गया है. उन्होंने बताया कि यह घटना आठ जुलाई को हुई थी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी. एक फुटेज में मुख्य आरोपी अपने दोस्तों के साथ रघुबीर नगर की भीड़-भाड़ वाली सड़क पर युवक के शरीर पर चाकू से कई बार वार करते दिख रहा है. एक दोस्त ने जब उसे वहां से ले जाने की कोशिश की, तो वह व्यक्ति पर वार करने के लिए फिर से आया.”

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने मीडिया पर निकाली भड़ास, कह दी ये बड़ी बात

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने बताया कि ख्याला पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया जानकारी की मदद से तीनों फरार किशोरों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया गया है. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

अधिकारी ने बताया, “हमें आठ जुलाई को डीडीयू अस्पताल में एक अज्ञात व्यक्ति को भर्ती कराए जाने की सूचना मिली, जिसकी मौत हो चुकी थी. पुलिसकर्मियों के अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उसके शरीर पर चाकू के कई घाव थे. बाद में, उसकी पहचान मनीष के तौर पर हुई.”

यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा रद्द करने की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

मृतक के शरीर पर 28 घाव थे, जिनमें से अधिकतर वार उसके सीने पर किए गए थे. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मुख्य आरोपी मोटरसाइकिल से करतब दिखाता था, जिसे लेकर मृतक ने उसे चेतावनी दी थी. इसी का बदला लेने के लिए हत्या को अंजाम दिया गया.

मनीष की दो बेटी और एक बेटा

मनीष मेहता चौक पर प्राइवेट गाड़ी चलाता था. वह शादीशुदा है और दो लड़कियां और एक लड़का है. उसके घर से कुछ दूरी पर आरोपी लड़के रहते हैं. मनीष के भाई ने पुलिस को बताया कि मुख्य आरोपी गलियों में तेज बाइक दौड़ आता था जिसका मनीष ने विरोध किया था. मनीष ने डेढ़ महीने पहले उसको डांटा था.

यह भी पढ़ें- पान के शौकीनों के लिए बुरी खबरः कोरोना की वजह से इस शहर में पान बेचने पर 10 हजार का जुर्माना

तब मुख्य आरोपी के परिवार वाले उनके घर झगड़ा करने आए थे और धमकी देकर गए थे. 8 जुलाई की रात 8:00 बजे मनीष जनरल स्टोर पर खड़ा था. तभी आरोपियों ने हाथापाई शुरू कर दी. उसका भाई बचाने के लिए दौड़ा तो चाकू दिखाकर उसे दूर रहने का इशारा किया. उसके बाद मनीष पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करते रहे. अर्जुन मदद लेने के लिए भागा लेकिन जब तक लौटकर आया मनीष की मौत हो चुकी थी.

Source : Bhasha/News Nation Bureau

Crime news Murder Delhi Crime Motor Cycle
Advertisment
Advertisment