Mission 2024: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव से पहले तैयार की टीम, वसुंधरा-रमन सिंह समेत जानें कौन-कौन शामिल

Mission 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कसी कमर, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तैयार की अपनी नई टीम, नए और पुराने चेहरों को बनाया समन्वय

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
BJP Mission 2024

bjp meeting update( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Mission 2024: अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. यही वजह है राजनीतिक दलों की ओर से तैयारियां तेज हो गई हैं. हर दल चुनावी दंगल में उतरने से पहले खुद को मजबूत करने में जुटा है. इसी कड़ी में अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी कमर कसना शुरू कर दिया है. एक तरफ पार्टी के दिग्गज नेता और रणनीतिकार आगे की प्लानिंग में जुटे हैं वहीं दूसरी तरफ पार्टी और संगठन को और मजबूत किया जा रहा है. शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अपनी नई टीम का ऐलान किया. उन्होंने टीम में नए चेहरों को जोड़ने के साथ-साथ जिम्मेदारियों में भी फेरबदल किया है. आइए जानते हैं मिशन 2024 के लिए बीजेपी ने अपनी टीम में क्या कुछ किया है. 

बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने 29 जुलाई को लोकसभा चुनाव का बिगुल अपने अंदाज में बजा दिया है. उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों की एक सूची जारी की है. इसके तहत नए चेहरों को शामिल किए जाने से लेकर आने वाले चुनाव में प्रमुख भूमिका निभाने की जिम्मेदारी भी शामिल है. 

नड्डा की टीम में नए-पुराने चेहरों का संतुलन
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम में नए और पुराने चेहरों का संतुलन बनाने की कोशिश की है. यानी कुछ नए चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जबकि कुछ लोगों की छुट्टी हुई. यही नहीं कुछ पुराने चेहरों को अब भी अहम भूमिका में रखा गया है. कुल मिलाकर इस टीम पर आगामी लोकसभा चुनाव और चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी होगी. 

बीजेपी ने केंद्रीय टीम में 13 उपाध्यक्ष नियुक्त किए
जेपी नड्डा की टीम में जिन नए चेहरों को शामिल किया गया है उनमें राजस्थान का पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह प्रमुख रूप से शामिल हैं. इन दोनों ही पार्टी में उपाध्यक्ष की भूमिका सौंपी गई है. माना जा रहा है कि ये दोनों आगामी सभी चुनावों में जेपी नड्डा के लिए राइट और लेफ्ट हेंड का काम करेंगे. 

हालांकि राष्ट्रीय उपाध्यक्षों की सूची में और भी नाम हैं. इनमें उत्तर प्रदेश के दो सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी और रेखा वर्मा को भी जगह दी गई है. इसके अलावा विधानसभा परिषद मेंबर तारिक मंसूर भी टीम का हिस्सा रहेंगे. जबकि झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास को भी वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है. 

BJP के राष्ट्रीय महामंत्री की सूची में ये नाम
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महासचिवों की सूची की बात करें तो इनमें सुनील बंसल के साथ-साथ संजय बंदी के नाम जोड़े गए हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश के कद्दावर नेताओं में शुमार कैलाश विजयवर्गीय को भी पार्टी का केंद्रीय महामंत्री बनाया गया है. इस सूची में विनोद तावड़े, अरुण सिंह, तरुण चुग जैसे नामों को भी जगह मिली है. 

अरुण एंटनी को भी मौका
कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे अरुण एंटनी को भी पार्टी में शामिल होने के बाद एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी ने अरुण एंटनी को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है. टीम नड्डा में गोरखपुर के पूर्व एमएलए राधा मोहन अग्रवाल भी शामिल हुए हैं.  

इन लोगों की हुई टीम नड्डा से हुई बिदाई
जेपी नड्डा की टीम में जहां एक ओर नए चेहरों को जोड़कर आगामी चुनाव के लिए सीधा संकेत दिया गया है वहीं कुछ चेहरों की छुट्टी भी कर दी गई है. इनमें आंध्र प्रदेश के प्रभारी सुनील देवधर को नेशनल टीम से हटाया दिया गया है. जबकि सीटी रवि और दिलीप सैकिया की भी बतौर महामंत्री पद से छुट्टी कर दी गई है.

HIGHLIGHTS

  • मिशन 2024 के लिए BJP ने कसी कमर
  • जेपी नड्डा ने तैयार की अपनी नई टीम
  • नए और पुराने चेहरों को बनाया संतुलन 
Lok Sabha Elections 2024 Lok Sabha Election 2024 BJP Meeting BJP chief JP Nadda Kailash Vijayvargiya Mission 2024 JP Nadda BJP President JP Nadda Jagat Prakash Nadda bjp meeting update
Advertisment
Advertisment
Advertisment