दिल्ली एनसीआर में शनिवार रात से हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है लेकिन वहीं कुछ लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. दरअसल पूरी रात हुई झमझाम बारिश के चलते कई लोगों के घर में पानी घुस गया है. इनमें पूर्व राज्यसभा सांसद राशिद अल्वी का घर भी शामिल है.
भारी बारिश के चलते राशिद अल्वी के साउथ एवेन्यू स्थित माकन नंबर 71 में पानी घुस गया है. उनके घर के हर कमरे में पानी भर गया. इसके अलावा घर के बाहर बना गार्डन भी पानी में डूब गया. इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है जिससे कुछ इलाकों में बस और गांड़ियों के फंसने की खबर हैं. ऐसे में लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राहत बचान कार्य भी शुरू हो गया है. बता दें, दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार रात से बारिश हो रही है और रविवार सुबह भी यह सिलसिला जारी रहा. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को गरमी से राहत मिल रही है.
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हुआ शुरू, रोज आ रहे 34 हजार से ज्यादा मामले
दरअसल मॉनसून को आए 20 दिन बीच चुके हैं लेकिन दिल्ली के लोग पिछले काफी दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे. बताया जा रहा है कि यहां पिछले 15 दिनों में यहां 6 साल की सबसे कम बारिश हुई. ऐसे में अब मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली एनसीआर में 23 जुलाई तक बारिश होगी. हालांकि भारी बारिश 22 जुलाई तक होने की उम्मीद नहीं है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान न्यूज़ राजस्थान में बुधवार को बुलाया जा सकता है विधानसभा का विशेष सत्र, क्या बहुमत परीक्षण की तैयारी है?
वहीं दूसरी ओर दिल्ली और इसके आसपास के राज्यों पंजाब और हरियाणा में रविवार से लगातार बारिश (rain) होने की संभावना है, क्योंकि मानसून के सामान्य स्थिति में आने का अनुमान है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. ‘स्काईमेट वेदर’ ने बताया कि जुलाई की शुरुआत से, उत्तरी मैदानी इलाकों में केवल हल्की-फुल्की बारिश हुई है क्योंकि मानसून (Monsoon) लगातार अपना रास्ता बदल रहा था. वह कभी हिमालय की ओर जा रहा था और कभी उससे दूर. मौसम एजेंसी ने बताया कि मानसून उत्तर की ओर बढ़ेगा और अगले 3-4 दिनों तक स्थिर रहेगा. 19 से 21 जुलाई के बीच दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में अधिक वर्षा होने की उम्मीद है.