Advertisment

दिल्ली में 60 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुकी वैक्सीन

दिल्ली को 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए शनिवार को कोवैक्सीन की 72,800 डोज मिली हैं. दिल्ली सरकार ने कहा कि दिल्ली में 12 जून को 83,113 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई, जिसमें 54,788 लोगों को पहली और 28,325 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Vaccination

दिल्ली में 60 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुकी वैक्सीन( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

दिल्ली में 60 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसमें से 46 लाख 33 हजार 650 लोगों को पहली और 14 लाख 40 हजार लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. इस बीच दिल्ली में युवाओं के लिए कोवैक्सीन का 2 दिन और कोवीशील्ड वैक्सीन का 1 दिन से भी कम समय का स्टॉक बचा है. दिल्ली सरकार ने केंद्र से कहा है कि वह दिल्ली के युवाओं के लिए वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करे. 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए 61 हजार डोज बची हैं. कोवैक्सीन की 18 हजार और कोवीशील्ड की 43 हजार डोज उपलब्ध हैं. 45 वर्ष से अधिक उम्र के लिए 11 दिन का कोवैक्सीन और 24 दिन का कोवीशील्ड का स्टॉक उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश सरकार की पहल, कोविड के अलावे अन्य अनाथ बच्चों के लिए भी उठाया जाएगा कदम

दिल्ली को 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए शनिवार को कोवैक्सीन की 72,800 डोज मिली हैं. दिल्ली सरकार ने कहा कि दिल्ली में 12 जून को 83,113 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई, जिसमें 54,788 लोगों को पहली और 28,325 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है.

दिल्ली सरकार ने रविवार को वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी किया. दिल्ली में अभी तक 60,74,033 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं. दिल्ली में 18 वर्ष से अधिक उम्र की कुल आबादी में से 30 फीसदी को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है.

यह भी पढ़ें : आप के बाद अब सपा का आरोप, राम मंदिर की जमीन 2 करोड़ से 10 मिनट में 18 करोड़ के हो गए

उन्होंने कहा कि युवाओं के टीकाकरण से इसकी गति बढ़ जाती है. केंद्र सरकार से अपील है कि 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए वैक्सीन की आपूर्ति नियमित बनाए रखें, क्योंकि जितनी ज्यादा वैक्सीन युवाओं के लिए उपलब्ध करवाएंगे उतनी ज्यादा वैक्सीन को लेकर हिचक दूर होगी. दिल्ली सरकार ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए 10,34,910 वैक्सीन की डोज मिल चुकी हैं, जिसमें से 61 हजार डोज अभी उपलब्ध हैं.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में 60 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है
  • 46 लाख 33 हजार 650 लोगों को पहली डोज लग चुकी हैं
  • 14 लाख 40 हजार लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं
delhi delhi-curfew वैक्सीन Corona vaccine in Delhi COVID Vaccine in Delhi vaccine in Delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment