एक ओर जहां हर कोई दिल्ली और NCR में फैले वायु प्रदूषण के लिए किसानों को जिम्मेदार ठहरा रहा है. वहीं एक ऐसा शख्स भी है जो इसके लिए किसानों को दोषी नहीं मान रहा है. दरअसल, प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन (M S Swaminathan) ने कहा कि दिल्ली में फैले वायु प्रदूषण के लिये किसानों को दोष देना बंद किया जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि इससे कोई हल नहीं निकलने वाला.
यह भी पढ़ें: आयकर विभाग की इस सुविधा से कुछ ही मिनट में बन जाएगा पैन कार्ड
इसकी जगह दिल्ली और पड़ोसी राज्यों की सरकारों को धान जैविक पार्क बनाने चाहिये, जिससे किसानों को पराली नष्ट करने के हरित तरीके अपनाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में फसलों के अवशेषों का इस्तेमाल पशुओं के चारे के रूप में किया जाता है, अत: वहां इसे नहीं जलाया जाता है. उन्होंने कहा कि वह लगातार कई सालों से चावल के भूसे के कई आर्थिक उपयोग की ओर इशारा करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) नहीं होने से चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत
किसानों को दोषी ठहराना बंद करना चाहिए
स्वामीनाथन ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा कि हमें किसानों को दोषी ठहराना बंद करना चाहिए, क्योंकि इससे कुछ हासिल नहीं होगा. इसके बजाय हमें ऐसे तरीके अपनाने चाहिये जो आर्थिक और पारिस्थितिक रूप से वांछनीय हों. उन्होंने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण ‘राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर’ पर सार्वजनिक स्वास्थ्य की चिंता का विषय बन गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री सहित कई लोग किसानों पर फसल अवशेष जलाने और इससे प्रदूषण फैलने का आरोप लगा रहे हैं.
हाल ही में, म्यामां के ‘ने प्यी ताव’ में एम. एस. स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन द्वारा एक धान बायो-पार्क की स्थापना की गई थी. इसे भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया गया था. उन्होंने कहा कि धान के बायोपार्क से पता लगता है कि कागज, कार्डबोर्ड और पशु आहार सहित विभिन्न उत्पादों को बनाने के लिए किस तरह से फसल अवशेष का उपयोग किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today 5 Nov 2019: सोने-चांदी में आज तेजी रहेगी या मंदी, जानें एक्सपर्ट्स का नजरिया
बढ़ते वायु प्रदूषण पर बीजेपी विधायक ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) पर भाजपा विधायक (BJP MLA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखा है. लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर (Nand Kishor Gurjar) ने पत्र लिख कर वायु प्रदूषण को एक बड़ी समस्या बताया है. भाजपा विधायक ने मांग की है कि दिल्ली एनसीआर समेत गाज़ियाबाद में हेलीकॉप्टर द्वारा कृत्रिम बारिश (Artificial Rain) कराया जाए. पीएम मोदी को संबोधित पत्र में उन्होंने लिखा कि आपके संज्ञान में लाना है कि दिल्ली के नजदीक पूरे एनसीआर गाजियाबाद जिसमें मेरी विधानसभा लोनी भी शामिल है. (इनपुट भाषा)