अयोध्या पर 'टकराव का माहौल' बनाने की कोशिश में पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत- नकवी

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत उलेमा-ए-हिंद पर निशाना साधा.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
अयोध्या पर 'टकराव का माहौल' बनाने की कोशिश में पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत- नकवी

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत उलेमा-ए-हिंद पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि अयोध्या मामले में पुनर्विचार याचिका की बात करने वाले लोग 'बिखराव और टकराव का माहौल' पैदा करने की कोशिश में हैं, लेकिन समाज इसे स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अयोध्या का मुद्दा अब खत्म हो गया है और इसे अब उलझाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए क्योंकि देश की शीर्ष अदालत ने सर्वसम्मति के फैसले में इस मामले को हल कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार का बड़ा फैसला, शहीद परिजनों को दिल्ली में मिलेगा सस्ता मकान, 30 लाख का बीमा

नकवी ने देश के इन दो प्रमुख मुस्लिम संगठनों पर उस वक्त निशाना साधा है जब इन दोनों ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ अगले कुछ दिनों के भीतर पुनर्विचार याचिका दायर करने की घोषणा की है. नकवी ने 'पीटीआई-भाषा' को दिए साक्षात्कार में कहा कि मुस्लिम समाज के लिए महत्वपूर्ण मुद्दा 'सिर्फ बाबरी नहीं, बराबरी (शिक्षा एवं सामाजिक सशक्तीकरण में) भी है.' पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'कुछ अलग-थलग पड़ी आवाजें हैं जो पूरे समाज की नहीं हैं . सभी वर्गों की भावना यही है कि अदालत से मामला हल हो गया है और हम आगे बढ़ना चाहिए. हमें इसमें उलझना नहीं चाहिए.'

मुख्तार अब्बास नकवी ने सवाल किया कि अगर वे (पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत) इतने ही गम्भीर थे तो फिर पहले ही अदालत के कहने पर समझौते के लिए सहमत क्यों नहीं हुए ? उन्होंने कहा कि ये लोग बिखराव और टकराव का माहौल बनाने की कोशिश में हैं, लेकिन कोई भी समाज इसे स्वीकार नहीं करेगा. नकवी ने कहा कि आदर्श स्थिति यह होगी कि ऐसे दशकों पुराने मामले को उलझाने की कोशिश नहीं हो जिसका समाधान न्यायालय ने सर्वसम्मति के फैसले से कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः गोडसे समर्थकों की गतिविधियों का गढ़ बना ग्वालियर... अब विवादास्पद पर्चे आए सामने

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'समाज के सभी वर्गों ने फैसले का सम्मान किया. लेकिन अगर कुछ लोगों को इस फैसले के बाद देश में दिखी एकता हजम नहीं हो रही है तो दुखद है.' यह पूछे जाने पर कि पुनर्विचार याचिका अयोध्या मामले में नया अध्याय खोलने की कोशिश है तो नकवी ने कहा कि देश यह स्वीकार नहीं करेगा और लोगों के लिए यह मामला अब खत्म हो गया है. इस सवाल पर कि क्या मुस्लिम पक्ष को पांच एकड़ भूमि स्वीकार करनी चाहिए तो मंत्री ने कहा कि इस बारे में निर्णय सम्बंधित पक्षों को करना है और जहां तक अयोध्या की बात है तो वहां पहले से ही कई मस्जिदें हैं. असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए नकवी ने कहा कि यह देश किसी की मर्जी से नहीं, बल्कि संविधान से चलता है. उन्होंने यह भी कहा कि फैसले के बाद देश में जो शांति और एकजुटता दिखी उसके लिए वह जनता को सलाम करते हैं.

यह वीडियो देखेंः 

Ayodhya ram-mandir Muslim Personal Law Board Mukhtar Abbas Naqvi Jamiat Ulema E Hind
Advertisment
Advertisment
Advertisment